युवराज सिंह के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज, भाई और मां भी नामजद

युवराज सिंह केबेंगलुरु। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह के दिन इनदिनों कई मुश्किलों से गुजर रहे हैं। एक तरफ जहां युवी को टीम में एंट्री पाने के लिए खासा मशक्कत करनी पड़ रही है, तो वही दूसरी तरफ उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज हुआ है।

दीपावली स्पेशल : सचिन के वार और धोनी की मार ने दीपावली पर निकाला विपक्षियों का दीवाला

खबर के मुताबिक युवराज की भाभी आकांक्षा शर्मा ने युवराज के साथ उनके भाई जोरावर सिंह और मां शबनम पर भी घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हैं।

चौतरफा मुश्किलों से घिरे बेन स्टोक्स के लिए ‘भगवान’ बने स्टीव स्मिथ, वजह हैरान करने वाली

मामले में आकांक्षा की वकील स्वाति सिंह का कहना है कि जब युवराज और जोरावर की मां आकांक्षा पर बच्चा पैदा करने का दबाव बना रही थी, तब युवराज भी इसमें बराबर के शामिल थे। उन्होंने भी आकांक्षा पर बच्चा पैदा करने का दबाव बनाया था। इस काम में युवराज ने अपनी मां का पूरा साथ दिया।

फीफा अंडर-17 विश्व कप की पहली महिला रेफरी ने सांझा किया अपना एक्सपीरियंस, बताई दिलचस्प बातें

स्वाति ने बताया कि मामले की पहली सुनवाई 21 अक्टबूर को होगी। इसके बाद ही आकांक्षा कोई बयान देंगी।

LIVE TV