नई दिल्ली। यूं तो क्रिकेट प्रेमियों के लिए टीम इंडिया की हर जीत दिवाली जैसी ही आतिशबाजी करते हुए मनाई जाती है, लेकिन कई बार ऐसा भी हो चुका हैं जब ये मजा दोगुना हो गया। नहीं समझे… मतलब दिवाली वाले दिन विपक्षी टीम के छक्के छुड़ा टीम इंडिया ने यादगार जीत दर्ज की हो।
श्रीसंत का करियर लगभग समाप्त, केरल कोर्ट ने बरकरार रखा प्रतिबंध
बता दें कि इस बार भी न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर है, लेकिन उसका मैच दीपावली के बाद है। हालाँकि इस साल से पहले कई ऐसे मौके आए हैं, जब टीम इंडिया के सितारों ने देश को दीपावली के मौके पर मुस्कुराने के कई मौके दिए हैं।
तो आइए जानते हैं दीपावली वाले दिन टीम इंडिया की यादगार जीतों को…
जब सचिन ने गेंदबाजी कर मैच जिताया :-
1993 हीरो कप का सेमीफाइनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा था। भारत यह मैच आखिरी ओवर में हार ही गयी थी की तेंदुलकर ने अजहरुद्दीन से कहा कि अंतिम ओवर वह फेकेंगे। अजहरुद्दीन ने तेंदुलकर को बाल दे दी और भारत दो रन से मैच जीत गया।
दीपावली के दिन धोनी की आतिशबाजी :-
जयपुर में श्रीलंका के खिलाफ 31 अक्टूबर 2005 को खेला गया भारत का ये मैच हमेशा के लिए यादगार बन गया। इस मैच में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए भारत के सामने 298 रन का मजबूत लक्ष्य रखा।
लेकिन पहले ही ओवर में सचिन के आउट होने से टीम के सारे प्रशंशक निराश हो गए। पर मैच ने उस वक्त पलटी मार ली जब महेंद्र सिंह धोनी प्रमोट होकर नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए आए, और उन्होंने इतिहास रच दिया।
धोनी ने 10 छक्के और 15 चौकों की मदद से 145 गेंदों में 183 रनों की पारी खेल कर भारत को शानदार जीत दिला दी।
चौतरफा मुश्किलों से घिरे बेन स्टोक्स के लिए ‘भगवान’ बने स्टीव स्मिथ, वजह हैरान करने वाली
इंग्लैंड को दी 5-0 से मात :–
2011 में वन डे सीरीज खेलने के लिए भारत दौरे पर आई इंग्लैंड टीम को टीम इंडिया ने 5-0 से हराया। इसके साथ ही यह दिन एक और वजह से यादगार बन गया। सीरीज के अंतिम मैच में धोनी ने नाबाद 75 रन बनाए और जडेजा ने इंग्लैंड के चार विकेट झटक मैच जीत लिया।
ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल :-
22 अक्टूबर 1987 को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया मैच यादगार बन गया। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 289 रन बनाए। लेकिन इस मैच में एक नहीं बल्कि दो कारनामे हुए।
मैच में गावस्कर, नवजोत सिंह सिद्धू, दिलीप वेंगसरकर और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने हाफ सेंचुरी मारी, वही अजहर ने गेंदबाजी करते हुए 19 रन देकर 3 विकेट लिए।
गावस्कर ने तोड़ा था डॉन ब्रेडमैन का रिकॉर्ड :-
वेस्ट इंडीज के खिलाफ 29 अक्टूबर से 3 नवंबर 1983 के बीच दिल्ली में खेले गए मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने डॉन ब्रेडमैन का सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।