वैक्सिंग से नहीं अब रोज इस्तेमाल होने वाली इस चीज से हटाएं शरीर के अनचाहें बाल

स्किन को साफ और चमकदार बनाए रखने के लिए शरीर के अनचाहें बालों को हटाना बहुत जरूरी होता है। लड़कियां इन्हीं बालों को हटाने के लिए पार्लर के ना जाने कितने चक्कर लगाते हैं। बाहर जो आप वैक्सिंग करवाती हैं उससे आपको बहुत ही असहनीय दर्द का अहसास होता है। इस दर्द से छुटकारा पाने के लिए या तो आप अपने अपने बालों के साथ ही रहें या तो यह दर्द ही सहन करें। लकिन अब आपको इस दर्द से छुटकारा दिलाने के लिए आ गया है टूथपेस्ट। आज हम आपको टूथपेस्ट के कैसे अपने शरीर के बाल को हटाएं यह बताने जा रहे हैं।

टूथपेस्ट

सामग्री

1 चम्मच टूथपेस्ट

4-5 चम्मच दूध

2 चम्मच बेसन

यह भी पढ़ें- रनिंग करने में हो रही है दिक्कत तो आजमाएं यह आसान से टिप्स

विधि

इसे बनाने के लिए एक बॉउल में बेसन और टूथपेस्ट को मिला लें। इसके लिए सिर्फ सफेद टूथपेस्ट का इस्तेमाल करें। इन दोनों चीजों को मिलाने के बाद उसमें दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। अगर पेस्टा ज्यादा गाढ़ा है तो उसमें और दूध मिला सकते हैं। आपकी टूथपेस्ट से बनी हेयर रिमूवल क्रीम तैयार हो।

इस्तेमाल करने का तरीका

पेस्ट को सबसे पहले उस क्षेत्र पर लगाएं जहां पर ज्यादा बाल हो। पेस्ट को लगाने के बाद कुछ देर के लिए छोड़ दें। फिर थोड़ी देर बाद इस पेस्ट को कॉटन पैड या कॉटन बॉल की मदद से पेस्ट को रब करें। इस बात का ध्यान रखें कि बालों की विपरीत दिशा की तरफ हमेशा रब करें। ऐसा आपको 2 से 3 बार जरूर करना होगा। जब स्किन से पूरी तरह से बाल हट जाएं जो स्किन को पानी की मदद से अच्छे से साफ कर लें। बाल साफ करने के बाद त्वचा पर मॉइश्चराइडर लगाएं।

LIVE TV