सुबह की शुरुआत न करें इन कामों के साथ, पूरा दिन हो सकता है खराब

कहते है सुबह की ऊर्जा शरीर के लिए सबसे अच्छी होती है। इसलिए सुबह-सुबह आप जो काम करते हैं उसका सीधा असर आपके दिनभर के काम पर पड़ता है। ऐसे कुछ साइन होते हैं जिससे पता चलता है कि आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा है य नहीं। कुछ नकारात्मक काम होते हैं जो कभी भी सुबह उठकर नहीं करना चाहिए। आज हम आपको इन्हीं कामों के बारे में बताने जा रहे हैं।

आईना

आईना ना देखें

अक्सर लोगों के अंदर यह आदात होती है कि वह सुबह उठकर आईना देखते हैं या यूं कहूं कि अपने दिन की शुरुआक आईना देखकर ही करते हैं। इससे आपके अंदर की सकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है। साथ ही आपके अंदर नकारातमक ऊर्जा का संचार होता है।

हथेली देखें

कहते हैं कि हाथ की हथेली में भगवान विष्णु का वास होता है। जिस कारण सुबह उठकर ही सबसे पहले आपको अपने हाथ ही हथेली को देखना चाहिए। क्योंकि अगर आप मंदिर जाते हैं तो आपको मंदिर तक जाने में और भी कई चीजें देखने को मिल सकती है। जो आपके लिए हानिकारक हो सकती है।

यह भी पढ़ें: ऐतिहासिक और प्राचीन इमारतों का खजाना है छत्तीसगढ़ का ‘टेंपल टाउल’

शंख

अगर आपकी सुबह की शुरुआत शंख और पूजा की घंटी से होगी तो यह आपके लिए काफी अच्छा होगा। इससे आपके शरीर के अंदर की नकारात्मक ऊर्जा शरीर से निकलती है साथ ही शरीर में सकारात्मक ऊर्जा बनती भी है।

अक्सर आपने देखा होगा कि अगर कोई सुबह के समय कचरा उठाने वाला या कोई झाड़ू लगाने वाले को देखलेता है तो उसे गुस्सा आ जाती है कि यार सुबह किसकी शकल देख ली अब पूरा दिन बेकार होगा लेकिन ऐसा सोचना बिल्कुल गलत है क्योंकि इन लोगों के सुबह देखने से दिन बिगड़ता नहीं बनता है।

 

LIVE TV