शरीर में होने वाले इन संकेतों को न करें नजरअंदाज, हो सकती है गुर्दे में पथरी

आजकल बड़ो क्या छोटों को भी एक से एक बीमारियां हो रही हैं। जिन बीमारियों के कभी नाम भी नहीं सुने होंगे वह बीमारियां आजकल छोटे-छोटे बच्चों तक को हो रही है। इन सभी के साथ लोगों को कई बार बीमारियों के होने का अहसास तक नहीं होता है जिसकी वजह से बीमारी घातक रुप ले लेती है। उन्हें बीमारी होने का अहसास इसलिए नहीं होता है क्योंकि उनको बीमारी के बारे में उचित जानकारी ही नहीं होती है। इसलिए आज हम आपको शरीर में पथरी होने के संकेत के बारे में बताने जा रहे हैं।

किडनी स्‍टोन

किडनी स्‍टोन के शुरुआती लक्षण

किडनी में पथरी होने से पीठ और पेट के निचले हिस्से में तेज दर्द का अहसास होता है। कई बार यह दर्द कुछ मिनट य फिर कुछ घंटों तक भी बना रह सकता है। इसके अलावा दर्द के साथ जी मिचलाना, उल्टी आना, किसी तरह का संक्रमण भी शरीर में हो सकता है। साथ ही सभी कंपकंपी आना,पसीना आना,पेशाब आना आदि।

यह भी पढ़ें: खाने बनाना में जरूर शामिल करें इन 5 तरह के तेल, रहेंगे हमेशा फिट

यूरीन में ब्‍लड

किडनी स्‍टोन से पीड़ित लोगों का यूरीन अक्सर गुलाबी, लाल या भूरे रंग का आने लगता है। और स्टोन के बढ़ने से मूत्रमार्ग ब्लॉक हो जाता है, किडनी में पथरी वाले लोगों के मूत्र में रक्त के टिग्नेस आ सकते हैं।

किडनी स्‍टोन

दर्द के साथ बार-बार यूरीन आना

किडनी स्टोन से पीड़ित लोग ज्यादातर दर्द से परेशान रहते हैं। उन्हें बार-बार पीठ और पेट में दर्द की शिकायत होती है। स्टोन पीड़ित व्यक्ति को यूरीन के समय भी तेज दर्द होता है। यह अक्सर मूत्र पथ के संक्रमण (यूरिनरी ट्रेक्ट इंफैक्शन) का कारण भी बनता है।

यह भी पढ़ें: इस मंदिर में रामजी के दर्शन से पहले हनुमान की आज्ञा जरूरी

पीठ दर्द

गंभीर दर्द होना किडनी स्‍टोन से पीड़ित लोगों की आम समस्या है, विशेषकर कमर और कमर के निचले हिस्से में। दर्द पेट के निचले हिस्से से पेट और जांध के बीच के भाग में जा सकता है। यह दर्द कुछ मिनटो या घंटो तक बना रहता है तथा बीच-बीच में आराम मिलता है।

LIVE TV