हनुमानगढ़ी श्री हनुमान के मुख्य मंदिरो में से एक है। यह मंदिर अयोध्या जिले के पास ही स्थित है। यहां पर हनुमान जी की लाल रंग की मूर्ति है। अयोध्या को भगवान राम की नगरी कहा जाता है। यहां मान्याता है कि भगवान राम के साथ यहां पर प्रभु हनुमान का भी वास है। यहां जाकर पहले हनुमान जी के दर्शन करें।
हनुमानगढ़ी के दर्शन पहले जरूरी
माना जाता है भगवान राम के लंका जीतकर आने के बाद यह स्थान राम जी ने अपने प्रिय भक्त हनुमान को रहने के लिए दी थी। साथ ही यह अधिकार भी दिया था यहां पर जो भी आएगा पहले हनुमान का दर्शन करेगा।
कैसा है ये मंदिर
इस मंदिर में हनुमान जी के दर्शन करने के लिए आपको 76 सीढ़ियों का सफर तय करना पड़ेगा। यहां पर हनुमान जी की 6 इंच की सबसे छोटी मूर्ति स्थापित है। यहां की दीवारों पर हनुमान चालीसा की चौपाइयां सुशोभित है।
मान्यता है कि इस मंदिर में जो भी हनुमान जी को लाल रंग का चोला तढ़ाने आएगा उसके ग्रह शांत रहेंगे साथ ही उसे अपने जीवन में सफलता मिलती है।