आंखों के नीचे पड़ने वाले काले घेरों को ना करें नजरअंदाज, ऐसे करें घरेलू इलाज

अपनी खूबसूरती को हर कोई बरकरार रखना चाहता है फिर चाहे वो लड़की हो या लड़का हो। अपनी सुंदरता को लेकर हर कोई एक समय में बाद परेशान हो जाता है। यह परेशानी तब अधिक बढ़ जाती है जब आंखों के नीचे काले रंग के मोटे-मोटे सर्कल आ जाते हैं। अक्सर महिलाओं को इस परेशानी से निपटने के लिए पार्लर जाने का तक का समय नहीं मिलता है इसलिए आज हम आपको घर पर ही इस परेशानी का हल लेकर आए है। तो हो जाइए तैयार ।

काले घेरों

  • रोज सुबह गुनगुने पानी में नींबू और शहद मिलाकर पीने से चेहरे पर चमक आती है साथ ही आपका मोटापा भी कम होता है।
  • दो चम्मच दूध में केसर के दो-चार धागे और चुटकी भर मुलैठी पाउडर मिलाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने पर धो लें। इससे कुछ ही हफ्तों में आपकी त्वचा की रंगत निखर उठेगी।काले घेरों
  • नारियल के तेल में चीनी मिलाकर उसे हलके हाथों से होंठों पर रगड़ें। इससे होंठों की स्वाभाविक चमक बरकरार रहेगी।
  • एक टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी पाउडर में आधा टेबलस्पून चंदन पाउडर, चुटकी भर हल्दी, एक टीस्पून गुलाबजल और आधा टेबलस्पून शहद मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं। निस्तेज त्वचा के लिए यह बहुत अच्छा पैक है।
  • चेहरे, गर्दन और हाथों पर नियमित रूप से नींबू का छिलका रगडऩे से त्वचा की रंगत में निखार आता है।
  • नींबू के स्लाइस को आर्मपिट्स में रगडऩे से पसीने की बदबू दूर हो जाती है।
  • नींबू के छिलकों पर थोड़ी चीनी डालकर नाखूनों या एडिय़ों पर रगडऩे से उनमें चमक आ जाती है।
  • पपीते में त्वचा को रंगत देने वाले सभी तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। इतना ही नहीं पपीते में प्राकृतिक रुप में पाया जाने वाला एंजाइम भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। यह शरीर से मृत कोशिकाओं को दूर करने में मदद करता है साथ ही शरीर में नई कोशिकाओं को पनपने में भी मदद करता है।काले घेरों
  • इसके लिए पपीते के पेस्ट में शहद को मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं। ऐसा करने से आपकी त्वचा एकदम से चमक उठेगी।
  • चीनी बहुत अच्छे स्क्रब का काम करती है। पके आम में बीटा कैरोटिन नामक पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। पके आम के गूदे में एक टेबलस्पून चीनी मिलाकर उसे चेहरे, गर्दन और हाथों पर स्क्रब की तरह रगड़ें। इससे आपकी त्वचा कोमल और बेदा$ग बनी रहेगी।
  • स्टॉबेरी में विटामिन सी, फाइबर और एंटी ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं। जो त्वचा की रंगत को निखारने का काम करते हैं। इतना ही नहीं इसके पेस्ट से स्किन के दाग-धब्बे दूर होते हैं। स्किन को एकने से मुक्ति मिलती है।
  • आंखों को डार्क सर्कल्स से बचाने के लिए खीरे या आलू को घिस कर आंखों के आसपास लगाकर दस मिनट रखें और उसके बाद ठंडे पानी से धो लें।

 

LIVE TV