कड़ी मेहनत के बाद भी नहीं आ रहे अच्छे नंबर तो स्टडी रूम में करें ये बदलाव

आजकल के बच्चे हर समय पढ़ाई में लगे रहते हैं उसके बाद भी उनरे वो नंबर नहीं आते जिसकी वह उम्मीद करते हैं। इस सब परेशानियों से परेशान होकर ऐसे बच्चें अपनी जिंदगी तक खत्म कर लेना चाहते हैं। लेकिन उनको इस परेशानी की असल वजह के बारे में सही जानकारी नहीं होती है। तो आइये जानते हैं वास्तु शास्त्र के हिसाब से इन परेशानियों से कैसे बचें।

स्टडी रूम

अगर आपके कमरे में कोई आइना हो तो उसे वहां से तुरंत हटा दें। यह एक बहुत बड़ा वास्तु दोष है। कोशिश करें कि पढ़ाई के कमरे में कभी भी कोई आइना न हो। अगर आपके पढ़ाई के कमरे में आइना होता है तो आपको कुछ भी समझने में काफी समय लगता है साथ ही कई बार आपको कुछ समझ भी नहीं आता है।

कहा जाता है कि इन सब चीजों पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। अगर आप अपने घर में साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखते हैं तो इससे बहुत बड़ा वास्तु दोष माना जाता है। जिस कारण से हर काम में लगातार रुकावट आती है। इसलिए आप अपनी स्टडी टेबल को हमेशा साफ रखें। जिस किताब की जरूरत हो सिर्फ वही किताब टेबल पर रखें।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश : इन आकृषणों को देखने के लिए आपको कटनी आना ही चाहिए

जब भी घर बनाना हो तो इस बात का जरूर ध्यान रखें कि उस कमरे का दरवाजा हमेशा पूर्व-उत्तर दिशा की तरफ ही खुलें। इससे आपमें नई ऊर्जा का संचार होगा।

आप जिस रूम में पढ़ाई कर रहे हो उस कमरे की दिशा पूर्व-उत्तर दिशा ही होनी चाहिए। भूलकर के भी कभी स्टडी टेबल पर आइना न रखें। कोशिश करें कि स्टडी टेबल पर एक ग्वोब जरूर रखें।

LIVE TV