
दिवाली भारतीयों का सबसे लोकप्रिय पर्व है. भारत के साथ-साथ दिवाली का त्योहार विदेशों में भी बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. हिन्दुओं में मान्यता है कि इस दिन भगवान राम रावण का वध करके आयोध्य लौटे थे उनके आने की खुशी में अयोध्यावासियों ने पूरे अयोध्या को दीयों से सजा दिया था. जिस वजह से हम आज भी बड़ी धूमधाम से इस पर्व को मनाते हैं. अगर आप इस बार अपनी दिवाली शहर से दूर कुछ हटकर नए अंदाज में मनाना चाहते हैं, चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे शहरों की सैर करते हैं. जहां की दिवाली होती है सबसे खास.
कोलकाता
दिवाली के दिन हर जगह लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है. लेकिन कोलकाता में मां काली की पूजा का भव्य नजारा देखते ही बनता है. पूरा शहर काली मां के पंडाल से सजा होता है. यहां भी पटाखे छोड़ने और दिये जलाने की प्रथा पूरे देश की ही तरह ही होती है.
चेन्नई
चेन्नई में दिवाली पूरे देश से अलग मनाई जाती है. धनतेरस को चेन्नई में धन त्रियोदशी के रूप में जाना जाता है. यहां इस दिन लोग कुबेर की पूजा करते हैं. यहां पर पटाखे बुरी आत्माओं को भगाने के लिए छोड़े जाते हैं साथ ही साथ यहां नरकासुर का पुतला भी फूंका जाता है.
अमृतसर
अमृतसर और पंजाब में दिवाली बड़े हर्षो-उल्लास के साथ मनाई जाती है. अगर आप दिवाली पर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस बार आप स्वर्ण मंदिर घूमने जरुर जाए. पंजाब के लोग दिवाली के त्योहार को बाकी देश से अलग गुरु हरगोबिंद सिंह साहिब के मुगलों की कैद से आजाद होने की खुशी में मनाते हैं.
वाराणसी
वाराणसी की दिवाली वाकई में बहुत खास होती है क्योंकि यहां लगभग 15 दिन तक दिवाली की रौनक बनी रहती है. पर्यटको के लिए ये जगह स्वर्ग से कम नहीं यहां सारे घाटों को दीयों से सजाया जाता है. यहां गंगा महोत्सव और देव दिवाली होती है सबसे खास.
गोवा
गोवा खूबसूरत बीच और साल के आखिर में पार्टी और घूमने के शौकीन लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय है. यहां नकरचौदस पर नरकासुर के पुतले बनाकर भव्य तरीके से जलाए जाते हैं. यहां पर सबसे बड़ा और डरावना पुतला बनाने की होड़ भी होती है.