इस दिवाली में बनाइए अपने घर को सबसे परफेक्ट और स्पेशल, जानिए क्या है तरीका
दीवाली आने वाली है ऐसे में सभी के घरों में जोरदार तैयारियां चल रही होंगी। दिवाली एक ऐसा त्योहार है जो बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है घर के अंदर हो या घर के बाहर हर जगह रौंनके लगीं होती है। घरों को रंग-बिरंगी लाइट्स से सजाया जाता है। ऐसे मौके पर सभी चाहते है कि उनकी तैयारियों में किसी तरह की कोई कमी न रहे, तो ऐसे में आपको घर की सजावट में इन बातों का ख्याल रखना चाहिए-
आजकल बाजार में बहुत सारी ईको-फ्रेंडली चीजें मिलती हैं जिससे आप दिवाली के दौरान अपने घरों, कार्यालयों, दुकानों, मंदिरों आदि को अलग-अलग रंग और रोशनी से सजा सकते है।
गेट व दरवाजे
घर का प्रवेश द्वार ऐसी जगह होती है जहां सबसे पहले नजर जाती है इसलिए आप इनको बाजार में मिलने वाले खूबसूरत वंदनवार या तोरण से सजा सकते है और यह घर में भी आसानी से बनाए जा सकते हैं। साथ ही साथ आप ताजे फूलों से भी गेट व दरवाजों की सजावट कर सकते है। या फिर उनपर शुभ-लाभ,देवी लक्ष्मी के पगलिये,श्रीफल,स्वस्तिक आदि लगाकर अपने दरवाजे की रौनक बढ़ा सकते हैं।
कंदील और ग्लास जार
दिवाली हो और कंदील न हो, ऐसा हो नहीं सकता ऐसे में घरों को अलग-अलग तरह की कंदील से सजा सकते है,लेकिन इस बार आप चाहें तो कुछ खास कर सकते है ऐसे में पुराने जैम या सॉस की बोतलों को गोल्ड पेंटिंग करके लालटने के रुप में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके बाद आप अंदर छोटी मोमबत्तियां रख सकते है।
रंगोली कलर-
इस दिवाली केवल इको-फ्रेंडली और प्राकृतिक रंगों का उपोयग करें क्योंकि ये ना केवल आपके घर को सुंदर बनाते है बल्कि ये पर्यावरण के लिए भी बहुत फायदेमंद होते है। आप रंगोली के रंगों का उपयोग करने के अलावा फूलों का भी उपयोग कर सकते हैं।
सेंटर टेबल-
अक्सर लोग घर के मुख्य केंद्र के पास तस्वीरें लेते हैं, ऐसे में इसका सुंदर दिखना तो लाजमी है। ऐसे में आप लोगों का ध्यान खिंचने वाले सेंटर टेबल पर चाहें तो लिक्विड रंगोली बना सकते है या तो आर्टिफिशियल फूलों की मदद से सजा सकते हैं। इसके साथ ही छोटी कैंडल जला सकते हैं।