दिशा वकाणी के घर गूंजी किलकारी, समय से पहले बनी मां
मुंबई। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम दिशा वकाणी के आंगन में खुशियों की किलकारी गूंज उठी हैं। दिशा ने जीवन में नन्हीं राजकुमारी ने कदम रखा है। दिशा ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है।
दिशा के जीवन में इन किलकारियों ने तय समय से पहले ही दस्तक दे दी है। डॉक्टर के मुताबिक दिशा की डिलीवरी 20 दिसंबर को होने वाली थी। अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से दिशा सुर्खयों में बनी रही थीं।
यह भी पढ़ें: बीमारी के चलते मिमिक्री आर्टिस्ट कलाभवन अब्बी का हुआ निधन
प्रग्नेंसी की शुरुआत से ही दिशा को लेकर खबरें आने लगी थीं कि वह शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ देंगी। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। दिशा लगातार शो का हिस्सा बनी रहीं। इस दौरान दिशा की सास उन्हें सेट पर छोड़ने के लिए आती थीं।
यह भी पढ़ें: सीनियर टीवी एक्ट्रेस की बुराई करना पड़ा भारी, हिना पर फूटा सबका गुस्सा
दिशा की परस्थिति को देखते हुए शो के मेकर्स ने भी उनकी शूटिंग का समय कम कर दिया था। दिशा ने दो साल पहले 24 नवबर 2015 को बिजनेसमैन मयूर पांडा से शादी की थी। मयूर मुंबई के रहनेवाले हैं।