बीमारी के चलते मिमिक्री आर्टिस्ट कलाभवन अब्बी का हुआ निधन
कोच्चि| कलाभवन अब्बी के रूप में पहचाने जाने वाले लोकप्रिय मिमिक्री आर्टिस्ट अब्बी हबीब का गुरुवार को निधन हो गया। उद्योग से जुड़े उनके एक मित्र ने यह जानकारी दी। वह 54 वर्ष के थे। हबीब की अत्येष्टि शुक्रवार को होगी।
अभिनेता के करीबी दोस्त और प्रबंधक शमीर ने संवाददाताओं को बताया कि गुरुवार सुबह हबीब का फोन आया और वह कह रहे थे कि वह अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं।
रोते हुए उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “वह एक मंडली के साथ एक विदेशी दौरे से लौटे थे। वह पिछले दो वर्षो से रक्त संबंधी बीमारी से पीड़ित थे।”
हबीब के बेटे शेन निगम आगामी अभिनेता हैं।
यह भी पढ़ें: इसे खाना ही नहीं, लगाना भी होता है अच्छा, नहीं आएगा बुढ़ापा
हबीब एक बेहद लोकप्रिय मिमिक्री कलाकार थे और ज्यादातर देश के बाहर उनके शोज होते थे। विदेश में अपने नवीनतम शो के बाद आने से पहले, उन्होंने कुछ दिन पहले दुबई में अपने बेटे को एक पुरस्कार प्रदान किया था।
यह भी पढ़ें: अगर आप भी टैटू बनवाकर पछता रहें हैं तो जरुर पढ़ें ये खबर
अनुभवी निर्देशक सिद्दीकी ने संवाददाताओं को बताया कि कोई नहीं जानता कि हबीब किसी कठिन बीमारी से पीड़ित थे।
वह अमिताभ बच्चन की नकल करके स्टार बने थे। उनके ज्यादातर कार्यक्रमों की मांग महानायक का किरदार निभाना होता था।