दोस्त की बेइज्जती करने वाले को दिनदहाड़े गोलियों से भूना, पुलिस की पूछताछ में किए कई बड़े खुलासे
अर्जुन वार्ष्णेय
अलीगढ़ में पुलिस ने विकास हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार देर शाम को थाना बन्ना देवी के पत्थर बाजार में विकास उर्फ विक्की की सरेआम सड़क पर गोलियों से छलनी कर दिया गया था जिसमें विक्की की मौत हो गई थी।
हत्यारों में एक नाम शिवम बताया जा रहा था। पुलिस में इसमें शिवम और उसके दोस्त अजय को सासनी गेट इलाके से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने पूछताछ करने पर खुलासा हुआ है कि शुभम नाम के दोस्त की बेज्जती का बदला लेने के लिए विकास के घर के सामने भीड़ भरे बाजार में ताबड़तोड़ गोली चला कर हत्या कर दी गई थी।
पोस्टमार्टम में विकास के शरीर से सात गोलियां निकाली गई। पुलिस के अनुसार पूछताछ करने पर आरोपी शिवम व अजय ने बताया कि मृतक विकास उर्फ विक्की ने हमारे दोस्त शुभम पण्डित के साथ मारपीट व बेइज्जती की थी।
इसी बात का बदला लेने के लिए हम दोनों तथा हमारे दोस्त शुभम पण्डित, कान्हा पण्डित, सुशान्त व एक अन्य लोगों ने विकास उर्फ विक्की की तलाश की। उसके मिलते ही पहले शुभम ने अपनी रिवाल्वर से 5-6 गोली मारी।
यह भी पढ़ें:- गर्लफ्रेंड की महंगी डिमांड ने बना दिया शातिर चोर, मिनटों में गायब कर देता था बाइक
जिससे वह जमीन पर गिर गया। लेकिन मरा नही था। फिर हम दोनों ने भी अपने-अपने तमंचे से गोली चलाई। उसके मरने का यकीन होते ही हम अपनी मोटर साइकिल लेकर भाग गये। पूछताछ में शिवम व अजय ने हत्या की घटना को स्वीकार किया और दोनों आरोपियों की घटना में प्रयुक्त दो तमंचा व कारतूस बरामद किये गये है।
यह भी पढ़ें:- आम लोगों की थाली हुई बेस्वाद, आसमान छू रहे सब्जियों के दाम
वहीं मुख्य आरोपी शुभम फरार है। एसपी सिटी ने बताया कि घटना गंभीर है और पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ गैगंस्टर की कार्रवाई की जा रही है।
देखें वीडियो:-