इलाज के लिए ICU पहुंचा बाबा, बेमौत मरी महिला, वीडियो वायरल

पुणे। महाराष्ट्र में स्थित दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल के अन्धविश्वासी डॉक्टरों के चलते ट्यूमर का इलाज करा रही एक महिला की मौत हो गई। परिवार का आरोप है कि महिला का इलाज करवाने के लिए डॉक्टरों ने अस्पताल में एक तांत्रिक को बुलाया था। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों के इस गैरजिम्मेदाराना बर्ताव को देखते हुए पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।

दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल

परिवार वालों ने बताया कि संध्या सोनवणे को सीने में ट्यूमर था। इलाज के लिए वो पुणे के ले स्वारगेट इलाके में स्थित डॉ. सतीश चव्हाण के प्राइवेट अस्पताल गई थीं। संध्या के रिश्तेदारों ने दावा किया कि वह 11 मार्च को आईसीयू में थी। जहां इलाज के लिए डॉ. चव्हाण ने एक तांत्रिक को बुलाया। तांत्रिक ने कुछ तंत्र साधना की।

यह भी पढ़ें : 44 साल बाद भी नही पसीजी सरकार, बेगम अख्तर के लिए कलाकारों ने लिया बड़ा फैसला

मौके पर मौजूद परिवार वालों ने बताया कि तांत्रिक पूजा-सामग्री निकालकर आईसीयू में मंत्र पढ़ने लगा और डोक्टर दूर खड़े होकर देख रहे थे। परिवार के सदस्य ने कहा हमने पूरी घटना का विडियो बना लिया था। सोमवार शाम को संध्या की मौत हो गई। वहीं अस्पताल मैनेजमेंट का कहना है कि पूरी घटना में उनके स्टाफ का कोई रोल नहीं है।

वहीँ इस पूरे मामले पर दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि, ‘न तो संबंधित डॉक्टर अस्पताल से जुड़ा है, न ही हमारे स्टाफ में से कोई भी पूरी घटना में शामिल था।’ महाराष्ट्र के अंध-श्रद्धा निर्मूलन समिति के सदस्यों ने बुधवार को अलंकर पुलिस स्टेशन जाकर डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज करने को कहा।

यह भी पढ़ें : पूर्व जासूस को जहर देने का मामला गहराया, अमेरिका ने रूस पर लगाया इलज़ाम

बता दें, इस घटना का एक विडियो वायरल हुआ है, जिसमें आईसीयू में तांत्रिक महिला का इलाज करते साफ देखा जा सकता है। 25 साल की संध्या सोनवणे के परिवार वालों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने मरीज का इलाज न करके तांत्रिक को बुलाया और मरीज के शरीर से बुरी आत्मा को भगाने को कहा।

LIVE TV