मैनपुरी उपचुनाव के लिए डिंपल यादव कल करेंगी नामांकन,पति अखिलेश होंगे साथ

मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा ने डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाया है। अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव उपचुनाव के लिए अब सोमवार को नामांकन करेंगी,जहां नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। 

सपा प्रमुख अखिलेश यादव रविवार को सैफई पहुंचे, जहां उन्होंने मैनपुरी से आए लोगों के साथ उपचुनाव को लेकर चर्चा की. इसके बाद तय किया गया कि डिंपल यादव सोमवार को मैनपुरी उपचुनाव के लिए नामांकन करेंगी। डिंपल यादव मैनपुरी कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। इसके लिए पहले से ही तैयारियां शुरू हो गई है, वहीं शनिवार को सपा के मैनपुरी जिलाध्यक्ष अशोक शाक्य कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने नामांकन पत्र खरीदा था। 

एक से दो बजे के बीच करेंगी नामांकन 

सोमवार को डिंपल यादव अखिलेश यादव के साथ मैनपुरी कलक्ट्रेट स्थित नामांकन कक्ष में नामांकन दाखिल करने पहुंचेंगी। उनके साथ सपा जिला अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। वह दोपहर एक से दो बजे के बीच नामांकन दाखिल करेंगीं। नामांकन को देखते हुए कलक्ट्रेट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कराने के आदेश प्रशासन ने दिए हैं। 

LIVE TV