GST : डिजिटल रुझान बढ़ाने के लिए सरकार ने निकाला नया तोड़, मिलेगी हर खरीद पर तगड़ी छूट

डिजिटल पेमेंटनई दिल्ली। अगर आप डिजिटल पेमेंट का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपको ज़रूर पढ़नी चाहिए। वैस तो केंद्र सरकार की तरफ आम जनता के राहत देने के उद्देश्य से बहुत सारी चीजों पर GST कम कर दिया गया है। वहीँ अब क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या फिर पेटीएम जैसे मोबाइल वॉलेट से भुगतान करने पर भी जल्द ही आपको जीएसटी में 2 फीसदी की छूट मिल सकती है।

शेयर बाजार साप्ताहिक समीक्षा: मामूली तेजी के साथ खुला बाजार

ख़बरों के मुताबिक डिजिटल पेमेंट पर जीएसटी में 2 फीसदी छूट मिल सकती है। एक ट्रांजैक्शन पर अधिकतम 100 रुपए की छूट के रुप में हो सकती है।

बता दें इस पर आने वाला अतिरिक्त खर्च केंद्र और राज्य सरकार उठाएगी। ये फैसला जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक में हो सकता है। हालांकि 10 नवंबर को हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक के एजेंडे में ये प्रस्ताव था लेकिन समय की कमी के चलते इस पर फैसला नहीं हो सका था।

ग्राहकों को ही मिलेगी छूट

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह छूट सिर्फ ग्राहक को ही दी जाएगी। रिटेलर्स, होलसेलर्स को ये छूट नहीं मिलेगी।

LIVE TV