DHFL पर अखिलेश के आरोपों का ऊर्जामंत्री ने किया पलटवार, देखें खास बात-चीत

रिपोर्ट- UMESH MISHRA

लखनऊः लाइव टुडे चैनल पर एक्सक्लूसिव बात-चीत करते हुए ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि अखिलेश जी के आरोप तथ्यों से परे है अखिलेश जी आकड़ो को छुपा रहे हैं। अखिलेश जी ने सिर्फ सियासत के लिए की पीसी अखिलेश सरकार में ही 21 अप्रैल 2014 को हुआ था।

फैसला 17 मार्च 2017 को DHFL में हुआ पहला निवेश कर्मचारियों के PF का पैसा कहाँ जमा होगा। ये ट्रस्ट तय करता है। ऊर्जामंत्री की इस ट्रस्ट में कोई भूमिका नही हमारी संज्ञान में आते ही इस मामले में शुरू हुई कार्रवाई सबसे पहले विजिलेंस जांच कराकर प्रथम दृष्टया दोषियों को भेजा जेल इस मामले की मैने की सीबीआई जांच कराने की संस्तुति घोटाले की पटकथा लिखने वाले पूर्व और मौजूदा लोगों पर होगी।

कार्रवाई हर घर गरीब के घर बिजली पहुचने से अखिलेश बौखला गए है हमने अपने विभाग में मिली हर अनियमितता की कराई जांच हमने जांच कराकर हर मामले के दोषियों के खिलाफ कराई जांच अखिलेश यादव और कांग्रेस को जवाब देना है ।

10 महीने से नहीं मिल रहा वेतन , बीएसएनएल कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन…

अखिलेश जी उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की कहावत को चरितार्थ कर रहे है अखिलेश जी फंस गए है, अखिलेश जी ने गलत नम्बर डायल किया है अखिलेश के आरोप राजनीति से प्रेरित हैकर्मचारियों के पीएफ पर डाका डालने वालों पर कार्रवाई होगी कर्मचारियों के पीएफ को लूटने वाले पूर्व व वर्तमान लोगो की संपत्ति जब्त होगी।

LIVE TV