चेन्नई टी-20 में धवन ने जमाया रंग, भारत ने विंडीज को किया क्लीन स्वीप, सांसे थामने वाला था मैच
चेन्नई। टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी (3rd T20I) मुकाबला चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 181 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 182 रनों का लक्ष्य दिया। जिसे भारत ने 6 विकेट रहते हासिल कर लिया।
निकोलस पूरन (नाबाद 53) के विस्फोटक अर्धशतक की मदद से वेस्टइंडीज ने रविवार को यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टी-20 मैच में भारत के सामने 182 का लक्ष्य रखा है।
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 181 रन का मजबूत स्कोर बनाया।मेहमान टीम के लिए निकोलस पूरन ने 25 गेंदों पर सर्वाधिक 53 और डैरन ब्रावो ने नाबाद 43 रनों का योगदान दिया। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की।
भारत की ओर युजवेंद्र चहल ने दो और वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट अपने नाम किए।
नोटबंदी से सिर्फ देश के चौकीदार के दोस्तों को फायदा : आप
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान ने कार्लोस ब्रैथवेट ने रविवार को एमए चिदम्बरम स्टेडियम में भारत के साथ खेले जा रहे तीसरे टी-20 मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। तीन मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है।
भारत ने जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव की जगह युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर को अंतिम एकादश शामिल किया है। वहीं, मौजूदा टी-20 विश्व चैम्पियन वेस्टइंडीज ने अपने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।