जाह्नवी और ईशान के अभिनय ने जीता सबका दिल, ‘धड़क’ को मिले 3.5 स्टार्स

मुंबई. बॉलीवुड की अभिनेत्री श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. डायरेक्टर शशांक खेतान की ये फिल्म आज सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी. जाह्नवी के अपोजिट लीड रोल में हैं शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर हैं.

dhadak

धड़क ब्लॉकबस्टर मराठी फिल्म सैराट का हिंदी अडेप्टेशन है.ये दोनों काफी दिनों से फिल्म का प्रमोशन कर रहे थे और शहर-शहर घूम रहे थे. फिल्म महज अमीर लड़की-गरीब लड़के के प्यार की कहानी लगने लगती है.

फिल्म धड़क में जाह्नवी और ईशान के किरदार पार्थवी और मधु का हैं. इस में पार्थवी और मधु की लव स्टोरी हैं जोकि दो अलग-अलग जातियों से है। जहां पहले मधु अपने कॉलेज में पढ़ रही पार्थवी का पीछा करता है। पार्थवी एक जाने माने बाहुबली नेता की बेटी है। पार्थवी भी मधुकर के प्यार में पड़ जाती है। जहां एक तरफ दो प्यार करने वाले दुनिया से बेखबर हैं वहीं दूसरी तरफ ऊंच-नीच जाति की दीवार उन्हें एक बड़ा कदम उठाने पर मजबूर कर देती है। वहीं मधु अपने पिता द्वारा मिली कसम के बाद वह उससे दूर भागने लगता है। जब पार्थवी को बात पता चलती है तो वह नाराज हो जाती है।

dhadak

ईशान खट्टर के सिक्स पैक एब्स दिखने में कही पीछे नहीं हटे हैं. मलिन बस्तियां और झोपड़ियों में भी आपको एक शानदार दिखने वाले लड़का दिखाया जाएगा। फिल्म के सेकेंड हाफ में गरीब बस्ती के लोगों को दिखाने के लिए राजस्थानी सलवार, मलमल घाघरा और सिंपल लेकिन खूबसूरत कुर्ती है.. गरीबी पर ये नजरिया करण जौहर का ही हो सकता है।

ये भी जाने:-जानिए… क्यों महिलाओं को पुरुषों से ज्यादा नींद की जरूरत है

जाह्नवी कपूर स्क्रीन पर बेहद खूबसूरत दिखी हैं। वहीं एक्टिंग की बात करें तो डेब्यू एक्ट्रेस के तौर पर उन्होंने काफी अच्छा काम किया है।

ईशान खट्टर ने माजिद मजीदी की फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स में शानदार डेब्यू के बाद धड़क में इस नए एक्टर ने शानदार परफॉर्मेंस दी है। चाहे वो खुशी हो, दुख हो या फिर कॉमेडी ईशान खट्टर ने हर इमोशन में जान डाल दी है.

dhadak

इस फिल्म में श्रीधर वत्सत मधु के दोस्त पुरुषोत्तम की भूमिका में आपको काफी हंसाएंगे। अंकित बिश्ट भी ठीक-ठाक हैं। दुर्भाग्य से आशुतोष राणा जैसे दमदार स्टार को स्क्रीन पर ज्यादा वक्त नहीं मिला है।

 

शशांक खेतान की फिल्म धड़क का क्लाइमैक्स बेहद शानदार हैं। हमारी तरफ से इस फिल्म को 3.5 स्टार्स।

 

LIVE TV