‘वंडर वुमन’ को पछाड़, मोस्ट पॉपुलर फिलम बनी ‘डियर जिंदगी’
नई दिल्ली| गूगल ने शुक्रवार को ऐलान किया है कि ‘डियर जिंदगी’ भारत में गूगल प्ले पर वर्ष की सबसे लोकप्रिय फिल्म बन गई है। इसके बाद, मजबूत महिला पात्रों वाली फिल्में ‘मोआना’ और ‘वंडर वुमन’ हैं। कंपनी ने कहा कि ‘फोटो एडिटर- ब्यूटी कैमरा एंड फोटो फिल्टर’ और ‘मैसेंजर लाइट’ 2017 में शीर्ष ट्रेंडिंग ऐप रहे।
स्थानीय रूप से विकसित ‘बाहुबली : द गेम’ ने ‘डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियंस’, ‘सुपर मारियो रन’ और ‘पॉकेमन ड्यूल’ जैसे अंतर्राष्ट्रीय खेलों को मात दे दी।
यह भी पढ़ें: Movie Review : लव, रिवेंज और सस्पेंस से भरपूर ‘तेरा इंतजार’
उल्लेखनीय है कि गूगल प्रत्येक वर्ष अपनी डिजिटल वितरण सेवा गूगल प्ले पर सर्वाधिक लोकप्रिय ऐप्स, गेम्स, म्यूजिक, मूवीज और किताबों की सूची प्रकाशित करता है।
यह भी पढ़ें: Video: सशस्त्र बल के लिए रक्षा मंत्रालय का कैम्पेन, अक्षय-वरुण कर रहे सपोर्ट
कंपनी ने कहा, “करण जौहर, ऋषि कपूर और रघुराम जी राजन के संस्मरणों समेत भारतीय लेखक शीर्ष पांच पुस्तकों की सूची में सबसे ऊपर रहे।”
Wohoo!
‘Dear Zindagi’ is the most popular movie of the year on @GooglePlay in India. Thank you all for the love! @iamsrk @aliaa08 @gauris @karanjohar https://t.co/PNJZbQZrjZ pic.twitter.com/IfDc0N7PPa— Red Chillies Entertainment (@RedChilliesEnt) December 1, 2017