जल्द आ सकता है WhatsApp UWP नामक WhatsApp का डेस्कटॉप वर्ज़न ऐप

अगर आप भी WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो यह ख़बर आपके लिए है। WhastApp अब अपना डेस्कटॉप ऐप भी लॉन्च करने जा रहा है, जिससे WhatsApp यूज़र्स अपने कंप्यूटर में WhatsApp का डेस्कटॉप ऐप डाउनलोड कर के अपने डेस्कटॉप में भी WhatsApp बड़ी ही आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे। यह ऐप WhatsApp Web की तरह ही ऐप वेब-बेस्ड इंटरफेस के साथ आता है, जिसमें कोई एडिशनल फीचर मौजूद नहीं है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपके स्मार्टफोन में भी WhatsApp एक्टिव होना चाहिए। इस ऐप को WhatsApp UWP (WhatsApp Universal Windows Program) का नाम दिया गया है।

WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp UWP नामक यह नया ऐप कई नए फीचर्स और फंक्शन्स के साथ आएगा, जिससे यूज़र्स को हमेशा स्मार्टफोन रखने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। इसके साथ ही WhatsApp एक नए ड्राइंग फ़ीचर पर काम कर रहा है, जिसमें यूज़र्स पैनल पर कुछ ड्रा या लिख सकते हैं। इसे इमेज के ज़रिए यूज़र्स एक-दूसरे को सेंड भी कर सकते हैं। WhatsApp UWP से यूजर्स को नोटिफ़िकेशन के लिए डेस्कटॉप ऐप को ओपन रखने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। इसमें यूज़र्स को जेनरल सेटिंग, अकाउंट सेटिंग, चैट सेटिंग, नोटिफ़िकेशन सेटिंग, मेमोरी सेटिंग और हेल्प सेटिंग के ऑप्शन्स मिलेंगे।

यह भी पढ़ें – Pure ले आया है ePluto 7G ‘Made in India’ इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या हैं ख़ास फ़ीचर और क्या है कीमत

LIVE TV