Pure ले आया है ePluto 7G ‘Made in India’ इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या हैं ख़ास फ़ीचर और क्या है कीमत
हैदराबाद की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी प्योर (PURE) ने भारत में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लान्च किया है। स्कूटर का नाम EPluto 7G है, जो वेस्पा स्कूटर जैसा दिखता है, और यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है। फ़ुल चार्ज करने पर यह 120 कीलोमीटर तक चल सकता है और इसकी टॉप स्पीड 60 कीलोमीटर प्रति घंटा (KMPH) है।
फिलहाल कंपनी इस स्कूटर को ऑफलाइन डीलरशिप में बेचा जा रही है। भारत में इस स्कूटर की कीमत 83,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है। फ़िलहाल प्योर (PURE) कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को नो कॉस्ट ईएमआई (No Cost EMI) ऑफर के तहत 2,838 रुपये प्रति महीना कीमत में बेच रही है। इस स्कूटर में 6 अलग-अलग कलर ऑप्शन मौजूद हैं। नज़दीकी डीलरशिप के बारे में अधिक जानकारी के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट https://pureev.in/epluto/ पर क्लिक करें।
Pure EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1500W की मैक्सिमम पावर जनरेट वाला इलेक्ट्रिक मोटर लगा है, जो आसानी से 60 कीलोमीटर प्रति घंटा (KMPH) की टॉप स्पीड पकड़ सकता है। कंपनी के मुताबीक इसमें पोर्टेबल 60V 2.5kWh की क्षमता वाला बैटरी पैक लगा हुआ है, जो फ़ुल चार्ज करने पर 120 किलोमीटर तक चल सकता है और इसे बहुत ही आसानी से घर में चार्ज किया जा सकता है, जिसे फ़ुल चार्ज होने में तकरीबन 4 घंटें लगेंगे। यह स्कूटर फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक के मैकेनिज़्म के साथ आता है और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का वज़न 76 किलोग्राम है।
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर का दिखने में क़ाफ़ी हद तक Vespa व Bajaj Chetak EV जैसा है। इसमें गोल हेडलैंप लगा हुआ है, जो क्रोम फ़िनिश के साथ आता है। यह स्कूटर में 5 इंच के एलसीडी (LCD) डिस्प्ले के साथ आता है जो आपको सारी अहम जानकारियां दिखाएगा।
यह भी पढ़ें – सेकंड हैंड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स खरीदने से पहले जान ले ये बातें