UP Budget 2023: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, यूपी के विकास में काफी अहम साबित होगा ये बजट


बजट यूपी के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। बजट सर्वग्राही और सर्वस्पर्शी होगा। हम सर्वसमाज को लेकर चलेंगे। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम होगा। आम आदमी को महसूस होगा कि यह बजट उनके लिए है। विपक्ष पूरी तरह से डिरेल्ड है। यूपी की जनता इन नेताओं को कभी भी माफ नहीं करेगी। आज यूपी को आर्थिक मोर्चे पर नंबर वन लाने की हो रही है। जिन लोगों ने प्रदेश के अमन चौन को छीना है उनकी बातों को तरजीह न दें।

पिछले 6 बजट में किसान और नौजवान को नहीं मिला कुछ
अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम योगी और वित्तमंत्री विपक्ष को यह बताएं कि वन ट्रिलियन इकोनॉमी को लेकर उन्होंने क्या-क्या कदम उठाए हैं। कहीं ऐसा तो नहीं उन्होंने कदम उठाने के लिए जो इंटरनेशनल कंपनी को हायर किया है उसके कदम ऐसे हो जिससे यह लक्ष्य पूरा न हो पाए। हर बजट बड़ा और ऐतिहासिक होता है। वन ट्रिलियन डालर की इकोनॉमी के लिए क्या ठोस कदम उठाए जा रहे हैं यह बताया जाए। यूपी के अभी तक जो 6 बजट आए हैं उसे देखकर ऐसा नहीं लगता है कि जिससे किसान, नौजवान के लिए बड़े फैसले लिए हो। अगर बड़े फैसले लिए गए होते तो पता नहीं प्रदेश कहां पहुंच गया होता।

LIVE TV