गुस्से की आग में जल रही ‘पद्मावती’ ने की स्मृति ईरानी से शिकायत
मुंबई। फिल्म पद्मावती और उससे जुड़े लोगों की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। पहले तो केवल फिल्म की टीम से जुड़े लोगों को विरोध की आग में झुलसना पड़ता था। अब इस आग की लपटों में आम आदमी भी आ गया है। भड़की हुई आग की लपटों को अब दीपिका पादुकोण का गुस्सा ही बुझा सकता है। सूरत के मॉल में करणी सेना के विरोध के बाद गुस्से से भड़क गई हैं।
गुस्से से भड़की दीपिका ने इस विरोध की शिकायत केद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से की है। असल में गुजरात के सूरत के एक मॉल में पद्मावती के प्रमोशन के लिए रंगोली बनाई गई थी। इस रंगोली को बनाने में 48 घंटे लगे थे। रंगोली को बनाने वाले आर्टिस्ट करण की 48 घंटे की मेहनत को करणी सेना में कुछ ही मिनटों में बर्बाद कर के रख दिया है।
यह भी पढ़ें: Movie Review: आमिर की ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ इस दिवाली को करेगी रोशन
दीपिका ने ट्विटर में बनी हुई और बिगड़ी हुई रंगली क कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों को कैप्शन देते हुए दीपिका ने लिखा ‘ये अब बंद होना चाहिए, सख्त कार्रवाई की जरूरत है।’ साथ ही उन्होंने इस पोस्ट को स्मृति ईरानी को टैग किया है।
यह भी पढ़ें: शंकर महादेवन अपने बेटों के साथ करेंगे दिवाली धमाका
इससे पहले जनवरी के आखिर में जयपुर में पद्मावती सेट पर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ मारपीट हुई थी। जयपुर के जयगढ़ फोर्ट में शूटिंग के दौरान सेट पर तोड़ फोड़ भी की गई थी। राजस्थान की करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने भंसाली पर फिल्म में रानी पद्मवती की कहानी को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया है।
कार्यकर्ताओं ने डायरेक्टर के साथ मार-पीट के साथ सेट पर रखे उपकरण और स्पीकर तोड़ दिए गए थे। उसके बाद फिल्म के फर्स्ट लुक लॉन्च के बाद भी करणी सेना ने फिल्म का भारी विरोध किया था।
इस फिल्म के लिए ही नहीं भंसाली की और भी कई फिल्मों के सेट पर ऐसे हंगामे हो चुके हैं। उनकी फिल्म ‘ब्लैक’, ‘हम दिल दे चुके सनम’ और ‘जोधा- अकबर’ के सेट पर भी काफी हंगामे हो चुके हैं।
बता दें, अबतक फिल्म की लीडिंग स्टार्स के फर्स्ट लुक और ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। फिल्म ‘पद्मावती’ 1 दिसंबर को पर्दे पर रिलीज होगी। फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर लीड किरदार में हैं।
this has to stop NOW & action must be taken! @smritiirani pic.twitter.com/o5RGhDTHPJ
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) October 18, 2017
allow them to take law into their own hands & attack our freedom & right to individual expression time & again!? pic.twitter.com/jlR5p3seds
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) October 18, 2017
Who are these people?Who is responsible for their actions?For how long are we going to let this go on? pic.twitter.com/2WFN0jcdua
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) October 18, 2017
#Padmavati rangoli being made here in Surat, Gujarat.#SanjayLeelaBhansali @ShobhaIyerSant @bhansaliprod_fc @deepikapadukone @DeepikaPFC pic.twitter.com/wiZPc2WV2s
— KK Solanki (@kartiksolanki09) October 15, 2017