इस तरह सजाएं अपना रूम, कभी नहीं आएगी रिश्ते में रुकावट
कमरे की साज-सज्जा का उस कमरे में रहने वाले लोंगों पर बहुत असर पड़ता है। अपने घर के साथ-साथ आप जिस कमरे में रहते हैं उस कमरे की ओर भी विशेष ध्यान दिया जाना अच्छा रहता है। खासकर अगर आपकी शादी हो चुकी हैं तो आपको अपने कमरे में ध्यान देने की आवश्यकता होती है। ऐसा करने से रिश्तों में सुधार के साथ मधुरिता बनी रहती है। साथ ही रिश्ते भी मजबूत होते हैं।
कमरे में कपड़ें रखने की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। इसके लिए कमरे में अलमारी होनी चाहिए। जहां पर आप अपने कपड़ें रख सकें।
कमरे की दीवारों का रंग लाइट होना चाहिए। साथ में गोल्ड रंग से मिक्स भी कर सकते हैं। इसके अलावा कमरे की दीवारों के रगं न्यूट्रल होना चाहिए। अगर आप बेड की दीवार की तरफ एक अच्छे से वॉल पेपर का भी इस्तेमाल करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: खूबसूरती के लिए जाना जाने वाला श्रीनगर में भी है इतिहास से जुड़ा एक महल
कमरे के कोने में एक ड्रेसर होना चाहिए, जहां मेकअप के सामान रखे जा सके और तैयार हुआ जा सके. वहां इलेक्ट्रिक कनेक्शन भी होना चाहिए, जिससे हेयर ड्रॉयर का इस्तेमाल किया जा सके.
दीवार पर कमरे की थीम से मिलती-जुलती एक दीवार घड़ी लगाएं।
कमरे में दो तरह के पर्दो का इस्तेमाल होना जरूरी होता है। एक पर्दा हलका हो तो दूसरा कपड़ा थोड़ा मोटा होना चाहिए।
हर किसी की जिंदगी में कुछ यादगार चीजें होनी चाहिए। उन लम्हों को समेटने के लिए कमरे में उचित व्यवस्था होनी चाहिए।
कभी-कभी कमरे में रंगीन खुशबूदार वाली कैंडिल भी जलानी चाहिए।