राजनैतिक विकल्प की जल्द ही करूंगा घोषणा, तैयारी पूरी : शिवपाल
इटावा। उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने साफ किया है कि वह जल्द ही राजनैतिक विकल्प की घोषणा करेंगे, जो 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा से मोर्चा लेगा। बीते सोमवार को जिले के सेमरा गांव में 40 हजार बोरी क्षमता के किसान ग्रामीण गोदाम के उद्घाटन के अवसर पर पहुंचे सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कहा, “उप्र विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) में विवाद और विघटन न हुआ होता तो प्रदेश में आज सपा की ही सरकार होती। शीघ्र ही एक राजनैतिक विकल्प की घोषणा करूंगा, जिसकी तैयारी कर ली गई है।”
यह भी पढ़ें:- टॉर्च की रोशनी में डॉक्टर ने किया 50 मरीजों का ऑपरेशन, सीएमओ हुए निलंबित
उन्होंने कहा कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों में उनका मुकाबला भाजपा से होगा।
शिवपाल ने भाजपा सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा, “उप्र में चुनाव के वक्त किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन आज आलू कौड़ियों के भाव बिक रहा है। किसान, व्यापारी, मजदूर सब परेशान और हैरान हैं और आज भी अच्छे दिन की प्रतीक्षा कर रहे हैं।”
यह भी पढ़ें:-संगम नगरी में ऋंगवेरपुर महोत्सव आयोजित करेगी योगी सरकार
मोदी सरकार पर उन्होंने कहा कि जीएसटी में कम टैक्स की बात की गई थी। अब राज्य और केंद्र का अलग-अलग टैक्स और वर्ष में 37 बार रिटर्न भरना पड़ रहा है, क्या यही देश व प्रदेश के लोगों के लिए अच्छे दिन हैं?
शिवपाल ने गोदाम परिसर में एक दर्जन पौधे भी लगाए।
देखें वीडियो:-