
रिपोर्ट: कुमार रहमान
बरेली: एयरफोर्स में तैनात लेफ्टिनेंट पर गंभीर आरोप लगे हैं. इल्ज़ाम के मुताबिक लेफ्टिनेंट ने पहले एक लड़की को जाल में फांसकर उससे शादी की और बाद में उसे घर से निकाल दिया. इसके बाद उसने एक और युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और उससे भी शादी करने से इनकार कर दिया. दोनों पीड़ित युवतियों ने एसएसपी बरेली के पास न्याय की गुहार लगाई है.
पहली युवती के मुताबिक लेफ्टिनेंट अनुभव ने मैट्रीमोनीयल साइट पर एक विज्ञापन डाल रखा था. इसे देखकर बरेली के महानगर कॉलोनी में रहने वाली एक युवती ने संपर्क किया. अनुभव युवती से मिला और बाद में उससे शादी कर ली.
यह भी पढ़ें : डीजे की धुन पर महादेव के दर्शन को जा रहे थे श्रद्धालु, अचानक शुरू हो गया ‘तांडव’
आरोप है कि शादी के बाद युवती पर पैसों की मांग का दवाब बनाया. मना करने पर उसे घर से निकाल दिया गया. महिला ने थाना इज़्ज़तनगर में मुकदमा दर्ज कराया.
इसके बाद बंगलोर की रहने वाली एक अन्य युवती ने भी विज्ञापन देखकर अनुभव से संपर्क किया. अनुभव ने युवती को बंगलोर से बरेली बुलाया और दोनों आठ दिन साथ रहे. युवती का आरोप है कि अनुभव ने इस बीच जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाए. दोनों ने जल्द ही शादी का प्लान भी बनाया.
यह भी पढ़ें : अभिनेता संजय दत्त से सीएम योगी ने किया ‘संपर्क फॉर समर्थन’
युवती को जब पता चला कि अनुभव की शादी पहले हो चुकी है तो उसने अनुभव से इसके बारे में बात की. आरोप है कि अनुभव उसे धमकियां देने लगा.
इसके बाद बंगलोर से आई युवती ने अनुभव की पहली पत्नी से संपर्क किया. जिसके बाद दोनों ने एसएसपी बरेली से इसकी शिकायत की है. इस मामले में रात में इज्जतनगर पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है.