
लखनऊ: लगातार उपचुनावों में मिल रही करारी हार से भाजपा की नींद हराम हो गई है. इसे देखते हुए भाजपा 2019 की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. इस वजह से बीजेपी ने इन दिनों सम्पर्क फॉर समर्थन अभियान चला रखा है.
इस अभियान के तहत भाजपा के बड़े नेता बड़ी-बड़ी हस्तियों से मिलकर पार्टी के समर्थन में आने और 2019 के लोकसभा चुनाव में समर्थन की अपील करते हैं. शनिवार को इसी अभियान के तहत लखनऊ में सीएम योगी ने अभिनेता संजय दत्त से मुलाकात कर उनका समर्थन माँगा.
यह भी पढ़ें : मुठभेड़: पुलिस ने मार गिराया 1 लाख का इनामी बदमाश, 3 पुलिसकर्मी घायल
अभिनेता संजय दत्त सपा संरक्षक मुलायम सिंह के करीबी माने जाते हैं. ऐसे में इस मुलाकात में भाजपा अपना सियासी फायदा तलाश रही है.
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त नवाबों के शहर लखनऊ में अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ अन्य कई बड़े अभिनेता भी हैं. इस बीच लखनऊ में संजय दत्त ने बीजेपी के संपर्क फॉर समर्थन अभियान के तहत सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की.
यह भी पढ़ें : डॉयल 100 में तैनात हेड कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि संपर्क फॉर समर्थन अभियान के तहत भाजपा मुखिया अमित शाह भी कई बड़ी हस्तियों से लगातार मुलाकात कर रहे हैं. केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी बीते दिनों ऐसा करते रहे हैं.