
रिपोर्ट: सैयद रजा
इलाहाबाद: जिले के थरवई थाना क्षेत्र के पडिला महादेव मंदिर पर दर्शन करने जा रहे श्रद्धालु को ऑटो ने टक्कर मार दी. जिस पर गुस्साए लोगो ने ऑटो में आग लगा दी. घायल श्रद्धालु को तुरन्त ही अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
मामला उस समय का है जब श्रद्धालु दर्शन करने के लिए डीजे बजाते हुए पडिला महादेव मंदिर जा रहे थे. तभी उधर से गुजर रहे ऑटो ने एक श्रद्धालु को टक्कर मार दी.
यह भी पढ़ें : अभिनेता संजय दत्त से सीएम योगी ने किया ‘संपर्क फॉर समर्थन’
ऑटो की टक्कर से श्रद्धालु के घायल होने के बाद गुस्साए लोगों ने ऑटो को आग के हवाले कर दिया. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया. पुलिस ने डीजे संचालक पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. प्रसिद्ध पडिला महादेव मंदिर में हजारों लोग दर्शन के लिए आते हैं.