बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं देबीना बनर्जी गुरमीत चौधरी ने शेयर की यह तस्वीर

(कोमल)

Good News: गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी शादी के लम्बे समय बाद उनके घर मे किलकारियां गूंजती दिखाई देंगी। आपको बताते की Gurmeet Choudhary ने आपने instagram पर शेयर की गई तस्वीर में जिस मे देबीना अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।

टीवी के मोस्ट रोमांटिक कपल में से एक गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी का नाम आता है आपको बताते की (Gurmeet-Debina) जल्द ही माता पिता बनने जा रहे हैं, इन स्टार्स ने इंस्टाग्राम पर इस खुशी को अपने फैंस और दोस्तों के साथ शेयर किया है। जहा शादी के लम्बे वक्त बाद गुरमीत और देबीना के घर नन्ही किलकारियां गूंजती दिखाई देंगी। शेयर की गई तस्वीर में देबीना (Debina Bonnerjee Pregnant) अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में उनके बेबी बंप वाली ये तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है। एक लम्बे वक्त से इन स्टार्स को इस खुशखबरी के बेसब्री से इंतजार था और अब इन लम्हों को जीते हुए जल्द माता-पिता बनने की खुशी इन दोनों स्टार्स के चेहरे पर साफ नजर आ रही है। वही इस गुड न्यूज को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए गुरमीत चौधरी ने कैप्शन में लिखा- हम 2 से 3 बनने जा रहे हैं, जूनियर चौधरी आ रहा है…

आपको बता दें इनकी लव स्टोरी काफी फिल्मी रही और देबिना और गुरमीत एक शानदार कपल गोल देते हैं। वो अक्सर अपनी बॉन्डिंग को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। वही देबिना और गुरमीत ने 11 साल पहले एक मंदिर में शादी की थी। तभी से देबिना पारंपरिक बंगाली शादी के लिए तरसती और कामना करती थीं। साल 2021 में इस जोड़े ने बंगाली रीति-रिवाज से शादी करने के अपने सपने को पूरा किया। यह दोनों स्टार्स सीरियल ‘रामायण’ में साथ नजर आए थे। गुरमीत राम बने थे वहीं देबिना सीता माता बनी थीं। वही गुरमीत और देबीना की इस खुशी को सुन टीवी स्टार्स से लेकर उनके फैंस उन्हें ढे़र सारी शुभकामनाएं भेज रहे हैं।

LIVE TV