‘पद्मावती’ का विरोध हुआ खूनी! किले पर लटका मिला शव, लिखा- हम पुतले जलाते नहीं
नई दिल्ली। फिल्म ‘पद्मावती’ का विरोध खूनी रूप लेता जा रहा है। शुक्रवार को जयपुर के नाहरगढ़ किले पर एक शख्स की लाश लटकती हुई मिली है। फिल्म ‘पद्मावती’ के विरोध में दीवार पर मैसेज भी लिखे हैं।
जिस जगह पर लाश लटकी मिली है, उसके पास वाले पत्थर पर लिखा है- ‘हम पुतले नहीं जलाते, लटकाते हैं।’ वहीं, दूसरे पत्थर पर लिखा है- ‘पद्मावती का विरोध’।
किले पर लटकती मिली लाश किसकी है, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को किले से उतार लिया है। इसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़ें : 4 साल की बच्ची का यौन शोषण, आरोप 4 साल के बच्चे पर ही
राजस्थान में संजय लीला भंसाली की पद्मावती फिल्म से जुड़ी धमकियां जो पत्थर पर लिखी मिली हैं। वो इस व्यक्ति से संबंधित है या नहीं, यह अभी साफ नहीं हो पाया है।
#Rajasthan: Body found hanging at Nahargarh Fort in #Jaipur, threat note on rocks also seen #Padmavati pic.twitter.com/sSx9ONhF7D
— ANI (@ANI) November 24, 2017
उधर, दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म ‘पद्मावती’ पर बैन लगाने वाली याचिका खारिज कर दी है. हाईकोर्ट ने कहा कि इस तरह की याचिकाओं को लगाकर आप हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं। कोर्ट ने कहा, ‘अभी मामला सेंसर बोर्ड के पास पेंडिंग है। जब इस तरह की याचिका सुप्रीम कोर्ट खारिज कर चुका है, तो सुनवाई की जरूरत नही है, इसलिए हम इस याचिका को ख़ारिज कर रहे हैं।’