4 साल की बच्ची का यौन शोषण, आरोप 4 साल के बच्चे पर ही

4 साल की बच्ची का यौन शोषणनई दिल्ली। राजधानी में बीते दो दिनों से 4 साल के बच्चे पर लगे यौन शोषण के आरोप ने सभी को हैरतंगैज कर रखा है। सभी के मन में यह प्रश्न उठ रहा है कि आखिर 4 साल का बच्चा 4 साल की लड़की के साथ यौन शोषण कैसे कर सकता है।

वहीं द्वारका के जिस स्कूल में यह कथित वारदात हुई वहां के अधिकारियों ने गुरुवार रात बयान दिया है, जिसमें कहा गया है कि उन्हें अभी तक यह यकीन नहीं हो सका है कि क्या वाकई यह वारदात हुई है।

इस मामले में सबसे बड़ी बात तो यह है कि आरोपी बच्चा महज 4 साल का है और इतने छोटे बच्चे के लिए IPC  में कोई प्रावधान ही नहीं है। IPC के सेक्शन 82 के मुताबिक, ‘7 साल से कम उम्र के बच्चे द्वारा किया गया कोई भी काम अपराध नहीं माना जाएगा।’

महाराष्ट्र : भिवंडी में तीन मंजिला इमारत ज़मींदोज, एक की मौत, पांच घायल

इस प्रावधान के तहत तो आरोपी बच्चे को बाल सुधार गृह तक भी नहीं भेजा जा सकता है। स्कूल के खिलाफ भी तभी कोई ऐक्शन लिया जा सकता है जब यौन शोषण साबित हो जाए।

वहीं लॉ के वकील एनबी जोशी का कहना है कि हमें लगता है कि ऐसी वारदात असंभव है। लड़कों का वॉशरूम लड़कियों के वॉशरूम से काफी दूर है और एक लड़के के किसी और वॉशरूम में घुस जाने का सवाल ही नहीं उठता। सीसीटीवी फुटेज में यह नहीं दिखा कि लड़का लड़की के वॉशरूम में घुसा है।

जोशी ने आगे कहा, ‘क्लास के अंदर या बाहर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। स्कूल में काम करने वाली एक महिला 2 मिनट पहले ही वहां से गई थी और कॉरिडोर के आसपास ही थी।’ वकील ने अपने बयान में कहा कि पीड़ित बच्ची फुटेज में खुश नजर आ रही है जैसे शुक्रवार को उसके साथ कुछ गलत न हुआ हो।

पुलिस ने स्कूल प्रिंसिपल और कोऑर्डिनेटर से जांच में सहयोग की मांग की है। एक वरिष्ठ अफसर के मुताबिक, ‘स्कूल प्रिंसिपल, शिक्षक और स्कूल में काम करने वाले अन्य लोगों से पूछताछ की जाएगी।’ स्कूल ने बताया कि आरोपी बच्चा स्कूल आ रहा है लेकिन पीड़ित बच्ची छुट्टी पर है। डीसीपी (साउथवेस्ट) शिबेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई है।

बता दें कि बच्ची की बात सुनकर मां के होश उड़ गए। छात्रा की मां के मुताबिक क्लास में एक 4 वर्षीय लड़के ने उसकी पैंट खोली और उसके प्राइवेट पार्ट के साथ छेड़खानी की। इस संबंध में स्कूल प्रशासन से शिकायत भी की गई। बच्ची की मां का आरोप है कि उन्होंने स्कूल के अधिकारियों को जानकारी दी, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने द्वारका (दक्षिण) थाने में कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया है

 

LIVE TV