आधार आधारित डीबीटी से बढ़ेगी बचत : अरुण जेटली

अरुण जेटलीनई दिल्ली| केंद्र सरकार को उम्मीद है कि आधार आधारित प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) योजना के जरिए होने वाली बचत बढ़ सकती है। केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली के अनुसार, आधार आधारित डीबीटी से अबतक बहुत बड़ी बचत हो चुकी है।

भोपाल गैंगरेप : फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सुनाया फैसला, सभी आरोपियों को उम्रकैद

जेटली ने यहां शनिवार को एक आयोजन में कहा, “..जी हां, इससे एक बहुत बड़ी बचत हुई है। अनुमान बढ़ रहे हैं और यह लगातार बढ़ेगा।”

जेटली आईडीएफसी इंस्टीट्यूट में विजिटिंग फेलो शंकर अय्यर की पुस्तक, ‘आधार : अ बायोमेट्रिक हिस्टरी ऑफ इंडियाज 12 डिजिट रिवोल्यूशन’ के विमोचन समारोह में बोल रहे थे।

इस आईएएस ऑफिसर ने उजागर किया था चारा घोटाला

अरुण जेटली ने कहा कि सरकार आधार के तहत निजता के अधिकार की व्यवस्था को बेहतर बनाने के किसी भी सुझाव पर विचार करने को हमेशा तैयार रहेगी। उन्होंने उम्मीद जतायी कि निजता के अधिकार का मुद्दा उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद निपट जाएगा।

LIVE TV