मजाक ने बदल दी जिंदगी, घटाया 65 किलो वजन

मुंबई: सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है, जिसका इस्तेमाल अगर सही से किया जाए तो किसी की भी जिंदगी संवर सकती है. ऐसा ही कुछ ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश के इंस्पेक्टर दौलतराम के साथ हुआ. सिर्फ एक ट्वीट ने उनकी लाइफ बना दी है.

दौलतराम

लेखिका शोभा डे ने दौलतराम के निकले हुए पेट की तस्वीर ट्विटर पर शेयर करके उनका मजाक उड़ाया था. वहीं दौलतराम, शोभा डे से मिलकर उन्हें धन्यवाद बोलना चाहते हैं.

इस मजाक ने दौलतराम का जिंदगी बदल दी. मुंबई में दौलतराम की बैरियाटिक सर्जरी हुई. पिछले साल उनका वजन 180 किलोग्राम था. बीते एक साल में दौलतराम का 65 किलोग्राम वजन कम हो गया है. दौलतराम की सर्जरी एक नामी बैरियाटिक सर्जन डॉ. मुफ्फजल लकड़ावाला ने सैफाई हॉस्पिटल में की है.

इस बदलाव के बाद दौलतराम, शोभा डे से मिलना चाहते हैं. वह परिवार के साथ मिलकर घुटनों पर बैठकर उनका धन्यवाद करना चाहते हैं क्योंकि उनके मजाकिया ट्वीट ने दौलतराम की जिंदगी बदल दी.

दौलतराम ने कहा कि अभी उनका 30 किलो वजन और कम होना है. इतना होने के बाद वह उनकी बड़ी बहन शोभा डे से मिलेंगे.

डॉ. लकड़ावाला ने दौलतराम की सर्जरी फ्री में की है. उन्होंने कहा कि दौलतराम का फैट घटाना आसान नहीं था. सर्जरी के बाद दौलतराम ने उनकी डायट को सख्ती से फॉलो किया. वह जब आए थे, तब उनका ब्लड शुगर अस्थिर था, उन्हें कोलेस्ट्रॉल, हाइपरटेंशन, स्लीप ऐपनिया, जोड़ों का दर्द सहित कई बीमारियां थीं. यह सारी समस्याएं उनके अधिक वजन के कारण थीं. अब उनकी रिपोर्ट्स सामान्य हैं.

यह भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, इच्छा मृत्यु को मिली मंजूरी

पिछले साल बीएमसी के चुनाव के दौरान शोभा डे ने 21 फरवरी को ट्विटर पर दौलतराम की तस्वीर पोस्ट की थी. इस तस्वीर में उन्होंने लिखा था ‘हैवी बंदोबस्त इन मुंबई टुडे’.

शोभा की इस पोस्ट पर काफी विवाद हुआ था. मुंबई पुलिस ने कहा था कि दौलतराम जोगावत मुंबई पुलिस के इंस्पेक्टर नहीं हैं.

वहीं शोभा डे ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें भी दौलतराम से मिलकर खुशी होगी.

दौलतराम

LIVE TV