बाजीराव का डैशिंग लुक पाने में आ रही है परेशानी, तो ट्राई करें ये आसान तरीका

अक्सर फैशन का नाम केवल महिलाओं के साथ ही जोड़ा जाता है। लेकिन यह कहना कहा तक सही है यह बात तो आजकल का बदलता माहौल खुद ही बया कर देता है। आजकल पुरुषों को भी अपने चेहरे और लुक्स को लेकर काफी क्रेज है। आजकल तरह तरह के शेव रखने का भी फैशन चलन में है। ऐसे में उन लोगों को काफी निराशा होती है जिनकी दाढ़ी पूरी नहीं आती या जिनकी दाढ़ी घनी नहीं आती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि घर पर ऐसा क्या करें जिससे दाढ़ी आनी शुरू हो।

डैशिंग लुक

आंवला

अगर आपके चेहरे पर बाल नहीं आते हैं तो आपको आंवले के तेल से चेहरे की मालिश करनी चाहिए। आंवले के तेल को रोज की जिंदगी में शामिल करें। अगर आप अच्छा और जल्दी परिणाम चाहते हैं तो आप आंवले के तेल में सरसों का तेल भी मिला सकते हैं। सबसे पहले आप सरसों की पत्ती का पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट में आंवले के तेल की कुछ बूंदे डालें। इसके मसाज से आपको अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। ऐसा हफ्टे में 3 से 4 बार करने पर आप की दाढ़ी घनी हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: … तो इसलिए बढ़ रही है युवाओं में गर्दन की यह समस्या, रहें सावधान

विटामिन्स 

प्रोटीन और विटामिन अगर हमारे अच्छे स्वास्थ्य के लिए जरूरी है तो पुरुषों को दाढ़ी बढ़ाने में भी मदद करता है। प्रोटीन शरीर को ऐसे पोषण तत्व प्रदान करता है जिससे बालों को तेजी से उगने में मदद मिलती है। प्रोटीन मांस, मछली, अंडों और नट्स में सबसे ज्याेदा पाया जाता है। विटामिन बी1, बी6 और बी12 भी बालों को जल्दी बढ़ाने में मदद करता है। बायोटीन का सेवन करने से भी काफी हद तक मदद मिलती है। यह बालों के साथ-साथ नाखूनों को भी बढ़ाने में मदद करता है।

डैशिंग लुक

दालचीनी

दालचीनी का इस्तेमाल आजकल बहुत कम हो गया है। लेकिन एस दालचीनी में सेहत के कई खजाने छुपे हुए हैं। अच्छी दाढ़ी पाने के लिए दालचीनी के पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। इसका पेस्ट बनाने के लिए दालचीनी में नींबू का रस मिला लें। इसे 15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। फिर ठंडे पानी से अपनी त्वचा को साफ कर लें।

यह भी पढ़ें: लंबे और सिल्की बाल पाने के लिए अपनाएं ये आसान से तरीके

कोकोनट

कोकोनट का तेल भी आपके चेहरे की सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है। इसके लिए नारियल के तेल में करी पत्ता डालकर गर्म कर लें। जब यह तेल ठंडा हो जाए तो अपने चेहरे पर मसाज करें। शेव करने से पहले हमेशा गुनगुने पानी में थोड़ा सा नारियल तेल डालकर चेहरे को अच्छी तरह धो लें।

 

LIVE TV