महिला पर दीवाना हुआ दरोगा, जांच में जुटी पुलिस

यौनशोषणइलाहाबाद। उत्तर प्रदेश महिलाओं के यौनशोषण और छेड़खानी की घटनाएँ रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। सरकार की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। आम जनता को न्याय दिलाने का जिम्मा पुलिस के कंधो पर होता है। अगर ऐसे में वही पुलिस वहशी हो जाये तो क्या न्याय और क्या इन्साफ। यूपी के फतेहपुर में पोस्ट एक आशिक मिजाज दारोगा पर उसके साथ आठ साल तक लिव-इन में रही महिला ने शादी का झांसा देकर रेप का केस दर्ज कराया है।

पीड़ित महिला ने दारोगा का वीडियो और फोटो दिखाकर एसएसपी और आईजी से सोमवार को इंसाफ की गुहार लगाई। एसएसपी के आदेश पर मंगलवार को करेली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

ऐसा हुआ था दरोगा से संपर्क

महिला ने बताया कि 2008 में मेरा किसी से फोन पर विवाद हो गया था। उसके बाद मारपीट हो गई थी। मैंने शाहगंज थाने के दायरा शाह अजमल पुलिस चौकी में एप्लिकेशन देकर मदद मांगी थी। उस वक्त चौकी इंचार्ज एसआई नरेंद्र सिंह ने मेरी मदद की। इसके बाद उनका मेरे घर आना-जाना हो गया।

उन्होंने बताया कि एक दिन वो घर आए और मुझे अकेले देख रेप कर दिया। विरोध करने पर पहले पिस्टल निकाल कर गोली मारने की धमकी दी, फिर जिंदगी भर का साथ निभाने का वादा कर शादी का झांसा दिया। लेकिन मुझे बाद में पता चला कि वो शादीशुदा है और उसे 22 साल की एक बेटी और 15 साल का बेटा है।

श्री श्री रविशंकर की मध्यस्थता पर बिफरे वेदांती, कहा- ‘जेल गए हम, लाठियां खाई हमने, कौन होते हैं वो’

बता दें करेली थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला का पति सऊदी में नौकरी करता है और वो यहां एक प्राइवेट बैंक में नौकरी कार्यरत है। वो 5 बच्चों की मां है।

बेटी पर भी थी गन्दी नज़र

महिला के मुताबिक अगस्त 2017 में एक दिन मुझे जहानाबाद थाने पर बुलाया और मेरे साथ बदसलूकी की। इतना ही नहीं, उसने कहा कि बेटी को लेकर क्यों नहीं आई। वो मुझे बहुत अच्छी लगती है। विरोध करने पर उसने थाने में ही मुझसे मारपीट शुरू कर दी। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने भी कोई एक्शन नहीं लिया। जख्मी हालत में मैं इलाहाबाद लौट आई। इसी के बाद मैंने पुलिस में शिकायत करने की सोची और आईजी-एसएसपी से मदद की गुहार लगाई।

पीड़ित महिला ने एसएसपी को सालों तक एक कमरे में साथ रहने के फोटो और वीडियो भी प्रमाण के तौर पर दिए हैं।

8 बार करा चुका है गर्भपात

महिला के मुताबिक, आठ सालों की लिव-इन के दौरान दारोगा ने करीब 8 बार उसका अबॉर्शन कराया। वो हर बार यही कहता था कि मैं अपनी बीवी को तलाक देकर तुमसे शादी करूंगा, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। अगस्त से अब तक मैं इसी कोशिश में थी कि वो शादी करने को राजी हो जाए और मुझे केस न करना पड़े, लेकिन वो नहीं माना। वो अब भी मान जाए तो मैं उससे शादी कर लूंगी।

रंगीन मिजाज़ है दरोगा

आशिक मिजाज एसआई यूपी के मऊ का रहने वाला है। उसका कई लड़कियों से साथ सम्बन्ध रहा है। पीड़ित महिला का कहना है कि 2008 के बाद से 2016 तक वो मेरे साथ लिव-इन में रहा। उसके बाद उसका इलाहाबाद से फतेहपुर जिले में ट्रांसफर हो गया था।

जांच में जुटी पुलिस

एसपी क्राइम वीके मिश्रा ने बताया कि दारोगा नरेंद्र सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। अभी जांच की प्रक्रिया चल रही है, उसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

लखनऊ में बढ़ते स्मॉग पर योगी सरकार गंभीर, बुलाई आपात बैठक

वहीँ करेली एसओ विजय सिंह ने बताया कि रेप, मारपीट और धमकी देने का केस दर्ज हुआ है।

LIVE TV