अगर जान लेंगे दलिया में छुपा खजाना, तो शुरू कर देंगे खाना
नई दिल्ली। आज मल्टीटास्किंग के कारण स्ट्रेस भी मल्टीप्लाईं होने लगा है। काम के बढते बोझ और स्ट्रेस से आपका खानपान भी प्रभावित होता है। क्योंकि जब आप लंच,ब्रेकफास्ट या डिनर मिस कर जाते हैं तो जंक फूड ले लेते हैं।
जंक फूड, बेकरी फूड,कप केक्स और शुगरी चीजें कुछ देर आपको राहत तो जरूर देते हैं, लेकिन कमर का साइज भी बढ़ा देते हैं। ऐसे में स्ट्रेस बढ़ना जाहिर है। अगर आप स्ट्रेस से दूर रहना चाहते है तो हेल्दी फूड ट्राई करें।
चाकलेट स्ट्रेस दूर करने में मदद करती है। इसमें पाया जाने वाला फिनाइलेथाइलामाइन तत्व मस्तिष्क को आराम देता है। इसमें हाई पेलेवेनॉल कंटेंट होने के कारण यह सौंदर्य बढ़ाता है और त्वचा को हाइड्रेट रखता है। लेकिन सीमित मात्रा में खाना ही फायदेमंद है।
मधुबनी की बेटी मेधा ने रचा इतिहास, एनआईटी ने दिया 39.5 लाख रुपए का पैकेज
दलिया में पर्याप्त मात्रा में कार्बोहाइड्रेट होता है, जिससे हमारा शरीर सेरोटिन प्रोड्यूस करता है। सिरोटिन मूड अच्छा करने का काम करता है और मन को शांति और आराम का एहसास कराता है। इसमें मौजूद फाइबर स्लिम फिट रखते हैं।
ग्रीन टी में थियानाइन एक प्रकार का अमीनो एसिड होता है जो शरीर और दिमाग दोनों को आराम देता है। ग्रीन टी में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट मेटाबॉलिज्म सिस्टम को दुरुस्त रखता है और त्वचा को धूप से होने वाले नुकसान से बचाता है।
कश्मीर की आजादी का ‘अर्थ’ चिदंबरम ने समझाया, स्मृति बोलीं- देश के टुकड़े करवाएंगे क्या?
जब भी आपका मन मीठा खाने का करे तो ब्ल्यूबेरी जरूर खाएं। इसमें पर्याप्त मात्रा में एंटीऑक्सिडेंट होते हैं, जो त्वचा में कोलेजन को बरकरार रखते हैं। इसमें मौजूद पोटेशियम ब्लड प्रेशर को संतुलित रखने में मदद करता है। यह आसानी से स्ट्रेस रिलीज करता है। तनाव और डिप्रेशन में इसे दही के साथ मिलाकर खाने से काफी राहत मिलती है।