मधुबनी की बेटी मेधा ने रचा इतिहास, एनआईटी ने दिया 39.5 लाख रुपए का पैकेज
पटना। बेटा-बेटी में फर्क करने वालों के लिए मधुबनी की बेटी मेधा ने बड़ा सन्देश दिया है. मेधा को 39.5 लाख के वार्षिक पैकेज का प्लेसमेंट मिला है. मेधा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलिजी पटना में कंप्यूटर साइंस की छात्रा हैं.
मेधा के पिता का कहना है कि इतने बड़े पैकेज पर पहली बार इस संस्थान के किसी छात्र का प्लेसमेंट हुआ है. मेधा की इस उपलब्धि से संपूर्ण मधुबनी में खुशी की लहर दौड़ गई है.
‘एवरेस्ट की बेटी’ अरुणिमा पर बनेगी फिल्म, पीएम मोदी ने कहा- दिव्यांगजनों को मिलेगी प्रेरणा
आपको बता दें कि मेधा के पिता मनोज कुमार मधुबनी में कारोबारी हैं और उनकी बेडशीट का दूकान है जबकि मेधा की मां गृहणी हैं. मेधा का दसवीं तक का शिक्षा मधुबनी के रीजनल सेकेंडरी में हुई है.
मेधा ने 12वीं तक की पढ़ाई इंडियन पब्लिक स्कूल से की है. यहीं से मेधा का सलेक्शन एनआईटी में हुआ. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पटना का कहना है कि ये हमारे लिए गर्व की बात है कि इतने बड़े पैकेज पर पहली बार संस्थान के किसी छात्र का प्लेसमेंट हुआ है.