फरमाइशी गीत पर नाच न होने पर दबंगों ने की मारपीट, एक की मौत, दो गंभीर

ऑर्केस्ट्रा में फरमाइशी गाने पर डांस न करने पर दबंगो ने आयोजकों की पिटाई कर दिये। पिटाई से एक की मौत हो गयी और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जौनपुर जिले के सिकरारा थानांतर्गत डिहवा गांव में रात ऑरकेस्ट्रा पर नाच गाने का प्रोग्राम चल रहा था।

तभी कुछ दबंगों ने मनमुताबिक गाने पर डांस नहीं होने से नाराज होकर मारपीट शुरू कर दी, जिससे गंभीर रुप से घायल हुए आयोजक की जिला अस्पताल में मौत हो गई, जबकि 6 अन्य का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

वहीं पुलिस ने इस मामले को लेकर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण ) शैलेंद्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सिकरारा थाना इलाके के बभनौली डिहवा गांव निवासी अवकाश प्राप्त होमगार्ड इंद्रजीत बिंद की पौत्री की शादी की शनिवार को सालगिरह की पार्टी में ऑर्केस्ट्रा पर नाच गाना चल रहा था।

आधी रात के बाद लगभग साढ़े तीन बजे गांव के कुछ दबंग किस्म के लोग मनपसंद गीत पर कलाकारों से करने की फरमाइश करने लगे। उन दबंगों पर आरोप है कि वो अश्लील गीत की फरमाइश कर रहे थे। जिसके बाद आयोजक इंद्रजीत ने ऑर्केस्ट्रा बंद करा दी। इसको लेकर उनका और उनके परिजनों व रिस्तोंदारों का आरोपियों से विवाद हो गया।

बता दें कि आरोपियों ने लाठी-डंडे और तलवार लेकर हमला बोल दिया। दबंगों ने घर में घुसकर परिजनों और रिश्तेदारों पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में इंद्रजीत और उनकी पत्नी कलावती, उनका दामाद संतोष बिंद, राहुल बिंद, अजीत बिंद , शैलेन्द्र बिंद गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल भेज दिया।

घायलों को अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने घायल इंद्रजीत को मृत घोषित कर दिया। वहीं परिजनों जानकारी देते हुए बताया कि दबंगों ने मारपीट के दौरान टेंट, कुर्सी सबकुछ तोड़ दिया। जबकि वहीं रविवार सुबह से ही मौके पर सीओ सदर रणविजय सिंह और थानाध्यक्ष विवेक तिवारी भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ तैनात हैं। उन्होंने कहा कि नामजद 8 आरोपियों में से 6 को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी की तालाश जारी है।

LIVE TV