डीजीपी ऑफिस में तैनात एडिशनल एसपी की दबंगई आई सामने

रिपोर्टर-सैय्यद अबू तलहा

फिर खाकी में छुपी गुंड़ई आई सामने, डीजीपी ऑफिस में तैनात एडिशनल एसपी की दबंगई से लोग परेशान

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में डीजीपी ऑफिस में तैनात एडिशनल एसपी की दबंगई और लगातार खाकी का क्रूर चेहरा सामने आ रहा है बीते दिनों गोमती नगर थाना क्षेत्र में विवेक तिवारी हत्या की गुत्थी अभी सुलझ ही नहीं पाई थी की देर रात गोमतीनगर थाने क्षेत्र में खाकी की गुंडई सामने आई जहाँ डीजीपी ऑफिस में तैनात एडीजी एलओ आनंद कुमार के पीआरओ एडिशनल एसपी राजेश सिंह ने शराब के नशे में धुत मामूली सी बात पर गोमतीनगर थाना क्षेत्र के मेलॉस होटल के कर्मचारियों को मारा पीटा और होटल में तांडव मचाया सूचना पर पहुँची गोमतीनगर पुलिस एडिशनल एसपी राजेश सिंह के बचाव में जुट गई और उल्टा होटल कर्मचारियों से अभद्रता करने लगी और मौके से एडिशनल एसपी को हटा दिया।

डीजीपी ऑफिस में तैनात एडिशनल एसपी की दबंगई

डीजीपी ऑफिस में तैनात एडिशनल एसपी की दबंगई से परेशान हुए होटलकर्मी

आपको बता दें लगातार गोमती नगर थाना क्षेत्र में खाकी की दबंगई सामने आ रही है बीती रात डीजीपी ऑफिस में तैनात एडीजी एलो आनंद कुमार के पीआरओ एडिशनल एसपी राजेश सिंह की दबंगई सामने आई जहां एडिशनल एसपी राजेश सिंह ने शराब के नशे में धुत एक होटल में काम करने वाले कर्मचारियों को मारा पीटा और जमकर होटल में तांडव मचाया।

डीजीपी ऑफिस में तैनात एडिशनल एसपी की दबंगई

पूरा मामला गोमती नगर थाना क्षेत्र के मेलॉस होटल का है जहां देर रात डीजीपी ऑफिस में तैनात एडिशनल एसपी राजेश सिंह ने शराब के नशे में धुत होकर होटल के कर्मचारियों को मारा पीटा और जमकर होटल में तांडव मचाया सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस एडिशनल एसपी राजेश सिंह का बचाव करने लगी और होटल के कर्मचारियों से ही अभद्रता और गाली गलौज करने लगी मामला बढ़ता देख गोमतीनगर सीओ चक्रेश मिश्रा मौके पर पहुँचे और मामले को शांत कराया।

यह भी पढ़ें: ‘मध्यप्रदेश में हर दूसरे दिन एक बेरोजगार करता है आत्महत्या’
वही होटल के कर्मचारी दीपक ने बताया कि उनकी गाड़ी का शीशा टूटा हुआ था और वह होटल की सीसीटीवी चेक करने के लिए आए हम लोगों ने बोला सर 2 मिनट रुकिए चेक करवाते हैं इतने में भड़क गए और गाली गलौज करने लगे और मारपीट करने लगे इसके बाद होटल के कर्मचारियों ने हम सब ने मिलकर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने अपने पुलिस अधिकारी को देख कर हम लोगों के साथ अभद्रता करने लगे और गाली-गलौज भी करने लगी।

डीजीपी ऑफिस में तैनात एडिशनल एसपी की दबंगई पर पुलिस कर रही लीपापोती

दीपक ने बताया कि गोमती नगर थाना में तैनात अमरनाथ यादव नामक इंस्पेक्टर ने जमकर होटल कर्मचारी से बदतमीजी की और धमकी भी दी मामले को बढ़ता देख सीओ गोमती नगर मौके पर पहुंचे और समझा बुझाकर होटल कर्मचारियों को शांत कराया और मामला पुलिस विभाग के अधिकारी का था जिसकी वजह से पुलिस पूरे मामले में लीपापोती करती नजर आई और होटल के कर्मचारियों को ही थाने ले जाने लगी।

follow our social media pages: 

देर रात तक इस पूरे मामले पर आलाअधिकारी बोलने को तैयार नहीं थे और मीडिया कर्मियों से बचते नजर आए।

LIVE TV