हयात होटल में बन्दूक लहराने वाले दबंग पांडेय पड़ गए नरम, वीडियो बनाकर कहा “सरेंडर को हैं तैयार”

दिल्ली के पांच सितारा हयात होटल में बंदूक लहराकर एक कपल को धमकाने वाले बसपा के पूर्व सांसद राकेश पांडेय के बेटे आशीष पांडेय का विवादित वीडियो वायरल होने के बाद पहली बार बयान सामने आया है।

हयात होटल में बन्दूक लहराने वाले दबंग पांडेय पड़ गए नरम, वीडियो बनाकर कहा "सरेंडर को हैं तैयार"

आशीष ने व्हाट्सऐप के जरिए अपने दोस्तों को मैसेज कर कहा है कि वह सुनिश्चित करें कि उसका होटल हयात वाला वीडियो वायरल न हो।

वीडियो वायरल होने के बाद ‘बंदूकबाज’ पांडे ने पहली बार अपने दोस्तों को मैसेज कर लिखा, ‘प्रिय मित्रों, मेरा एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। वह एक गलती थी, मैंने एक गलती की और अब मैं उसके लिए माफी मांगता हूं।

इस समय मैं चाहता हूं कि आप मेरा साथ दें और इस वीडियो को वायरल होने से रोकें। मैं बहुत शर्मिंदा हूं कि मैंने आप सबको और खुद को निराश किया है। इस सारे गड़बड़ को खत्म करने में मेरी मदद करें।’

इस पर आशीष के एक दोस्त ने रिप्लाई किया कि, ‘भाई ये वीडियो पहले ही वायरल हो चुका है। एक दोस्त ने मुझे ये वीडियो भेजा था और मैंने उसे ये आगे भेजने के लिए मना किया था।’ आशीष ने उसकी इस बात पर शुक्रिया कहा और व्हाट्सऐप ग्रुप छोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: क्यों अमर सिंह ने सपा नेता आजम खान के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर?
इस बीच यूपी के पूर्व सांसद राकेश पांडेय के बेटे आशीष पांडेय के खिलाफ बुधवार को गैरजमानती वारंट जारी हो गया। दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट से इसे जारी कराया है। घटना के समय आरोपी के साथ दिख रहे सभी लोगों को पूछताछ में शामिल होने को कहा गया है। इन्हें नोटिस भेजे जा रहे हैं।

LIVE TV