तमिलनाडु और श्रीलंका में चक्रवाती तूफान ‘ओखी’ का कहर, 11 लोगों की मौत

चक्रवाती तूफाननई दिल्‍ली। केरल, तमिलनाडु और लक्ष्‍यद्वीप में पिछले दिनों से लगातार हो रही है बारिश के बाद गुरुवार की रात तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान ‘ओखी’ के आने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। ‘ओखी’ से कन्‍याकुमारी में अब तक चार लोगों के मरने की खबर है. वहीँ एएनआइ के मुताबिक, श्रीलंका में चक्रवाती तूफान के कारण कम से कम 7 लोगों की जान गई है। इसके साथ ही 5 मछुआरे भी लापता बताए जा रहे हैं, जो समुद्र में न जाने की चेतावनी के बावजूद मछली पकड़ने गए थे।

यूपी निकाय चुनाव के नतीजे आज, लखनऊ को मिलेगी पहली महिला मेयर

‘ओखी’ तूफान का असर राज्य के दक्षिणी जिलों में ज्यादा है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को कन्याकुमारी में भारी बारिश और आंधी के चलते चार लोगों की मौत हो गई। यहां 70-75 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं, जिसकी वजह से कई पेड़ उखड़ गए। कोल्‍लम में ऑटोरिक्‍शा पर पेड़ गिरने की वजह से एक आदमी की मौत हो गई। वहीं त्रिवेंद्रम में 2 लोगों पर बिजली गिर गई। विजिंजम में एक घर पर पेड़ गिरने से 1 महिला की मौत हो गई। लगभग 50 नाव और 80 मछुआरे अभी तक सुमद्र से वापस नहीं लौटे हैं।

विश्व एड्स दिवस : प्यार के आगे हार गया एचआइवी

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे दक्षिण तमिलनाडु और केरल के कुछ जिलों में मूसलधार बारिश होने की चेतावनी दी है। तूफान से वायु यातायात एवं जरूरी सेवाएं भी बाधित हुईं। इस तूफान का असर केरल और तमिलनाडु में भी नजर आने लगा है।

LIVE TV