टेस्ट टीम की कप्तानी करने को तैयार है मोहम्मद शमी

टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी से शुरू होने वाली सीरीज में आराम दिया गया है। आपको बता दें कि यह फैसला इसलिए लिए गया है क्योंकि लगातार व्यस्त कार्यक्रम के अलावा कार्यभार प्रबंधन नीति को सही कर लिया जाए। अगर हम मोहम्मद शमी की बात करें तो वो लगातार कुछ समय से क्रिकेट खेल रहें हैं। उन्होंने कहा कि टेस्ट टीम की कप्तानी के बारे में नहीं सोच रहें है पर अगर उनको ये जिम्मेदारी दी गई तो वो इसे निभाने को तैयार हैं।

आपको बता दें कि अफ्रीका में मिली हार की वजह से आलोचकों के निशाने पे आए विराट कोहली ने टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। जब शमी से कप्तानी पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फिलहाल मैं इसके बारे में बिल्कुल भी नहीं सोच रहा हूं लेकिन जिम्मेदारी के लिए तैयार हूं। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि कौन खिलाड़ी भारतीय टीम की कप्तानी नहीं करना चाहता में टीम को हर संभव मदद देने की कोशिश करूंगा।
शमी कुछ सालों से लगातार टेस्ट क्रिकेट में ही टीम का हिस्सा रहे है पर उन्होंने कहा की मैं सभी फार्मेट खेलने के लिए तैयार हूं अगर ऐसा हुआ तो मैं काफी उत्साहित होऊँगा। आपको बता दें की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 14 विकेट हासिल किए थे।इस सीरीज को भारतीय टीम ने 1-2 से गँवा दिया था।

LIVE TV