
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गाजियाबाद में देश की सबसे लंबी एलिवेटेड सड़क का उद्घाटन किया। 10.3 किलोमीटर लंबी इस सड़क को बनाने का काम साल 2014 में शुरू हुआ था। ये सड़क यूपी गेट को सीधे राजनगर एक्सटेंशन को जोड़ेगी. गाजियाबाद से दिल्ली आने-जाने का सफर इस एलिवेटिड रोड के चलते आसान हो सकेगा।
देश की सबसे लंबी एलिवेटेड सड़क को बनाने में 1,147 करोड़ रुपए की लागत लगी है. योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क के इस्तेमाल के बाद पूरे काफिले के साथ 3 किलोमीटर तक इसमें सफर कर मुआयना भी किया।
यह भी पढ़ें : ‘स्पेशल-26’ के लिए हुंकार भरेगी भाजपा, लिंगायत समाज का दिल जीतेंगे शाह?
6 मिनट में पूरा होगा सफर
वर्तमान में यूपी गेट से गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन आने के लिए 45 मिनट का समय लगता है। इस एलिवेटेड रोड के चालू होने के बाद ये समय महज छह मिनट का रह जाएगा।
इस रोड पर नहीं है कोई यूटर्न
227 सिंगल पिलर पर छह लेन की इस रोड को बनने में तीन साल चार महीने से ज्यादा वक्त लगा है। इस रोड की एक खासियत यह भी है कि इस पर बीच में कोई यूटर्न नहीं है।
बता दें कि इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने सौभाग्य योजना के तहत गाजियाबाद में 100 फीसदी घरों के विद्युतीकरण का भी ऐलान किया। एलिवेटिड रोड के उद्घाटन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ शहर के कवि नगर इलाके में स्थित रामलीला मैदान पहुंच चुके हैं।
यह भी पढ़ें : राम के नाम पर मचा ‘तांडव’, साम्प्रदायिक हिंसा में जला बिहार
वह यहां पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस मौके पर स्थानीय बीजेपी सांसद वीके सिंह, ऊर्जा मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्य मंत्री अतुल गर्ग और राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल जैसे सीनियर लीडर मौजूद हैं।