सरकारी बैंकों में भ्रष्टाचार आम, लेकिन जनता भरोसा बरकरार : शोध

नई दिल्ली। इस साल फरवरी में हुए कई बैंक घोटालों के भंडाफोड़ के बाद एक सर्वेक्षण में पता चला है कि ‘बैंकरों-व्यापारियों की सांठगांठ’ आम नागरिकों के लिए चिंता का विषय है, जोकि एक हकीकत है।सरकारी बैंकों में

एक क्लोज्ड सिटिजंस एंगेजमेंट प्लेटफार्म लोकलसर्किल्स ने इस मुद्दे पर लोगों की राय जानने के लिए एक सर्वेक्षण किया, जिसमें 50,000 लोगों ने भाग लिया।

सर्वेक्षण में पहला प्रश्न यह पूछा गया कि भारत में सरकारी बैंक को चलानेवालों और व्यापारियों के बीच सांठगांठ से किया जानेवाला भ्रष्टाचार कितना आम है। करीब 53 फीसदी लोगों ने कहा कि यह सामान्य है, जबकि 43 फीसदी ने कहा कि यह केवल कर्ज जैसे सीमित मामलों में ही है।

यह भी पढ़ें:- #Women’s day special : महिलाओं के जज्बे को सलाम, सूखे गांव को बना दिया ‘पानीदार’

सर्वेक्षण में यह पूछा गया कि लोगों के हिसाब से इस भ्रष्टाचार पर लगाने का सबसे बढ़िया उपाय क्या है। 52 फीसदी लोगों ने कहा कि प्रभावी सतर्कता व्यवस्था की आवश्यकता है, 13 फीसदी ने कहा कि वरिष्ठ प्रबंधन और बोर्ड में निजी क्षेत्र के पेशेवरों को रखा जाए और 32 फीसदी ने कहा कि निजीकरण कर दिया जाए।

यह भी पढ़ें:- अयोध्या में मंदिर या मस्जिद, एक के बाद एक गुगली फेंक रहे श्री श्री

तीसरा प्रश्न यह पूछा गया कि क्या सरकारी बैंकों की लेखा परीक्षा को मजबूत किया जाए, तो करीब 89 फीसदी लोगों ने हां में और 3 फीसदी ने न में जवाब दिया, जबकि 7 फीसदी ने कहा कि इसकी जरूरत नहीं है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV