Corona Updates: राजधानी देहरादून के तीन होटलों को किया अधिग्रहित, 31 पहुंची मरीजों की संख्या

कोरोना वायरस का कहर उस वक्त और बढ़ गया जब दिल्ली की निजामुद्दीन में हुए तबलीगी जमात के बारे में खबर आई. वहां से भागे लोगों के अब हर राज्य सरकार तलाशने में लगी है. लेकिन फिर भी कोविड-19 के केस बढ़ते नजर आ रहे हैं. उत्तराखंड में सोमवार की शाम कोरोना संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद अब राज्य में 31 पॉजिटिव मरीज हो गए हैं। वहीं पुलिस और प्रशासन अब और ज्यादा मुस्तैद हो गए हैं।

जमाती

 

 

– कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजधानी देहरादून के तीन होटलों को सरकार द्वारा अधिग्रहित कर लिया गया है। इनमें होटल वाईस राय इन, स्काई स्कैपरस और दून कैसल शामिल हैं।

Coronavirus: उम्मीद का नया एंथम ‘मुस्कुराएगा इंडिया’ की पीएम मोदी ने की सराहना, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

– रानीखेत में कोरोना पॉजिटिव जमाती जिनके संपर्क में था उनकी धड़-पकड़ तेज कर दी गई है। तीन से चार लोगों को देर शाम तक क्वारंटीन करने की संभावना है। नैनीताल जिले में सभी 49 लोग जो जमातियों के संपर्क में आए थे, क्वारंटीन कर दिए गए हैं। इनमें से 13 के सैंपल नेगेटिव आए हैं। जबकि  10 के सैंपल लिए गए हैं।

– दून अस्पताल में भर्ती सात जमातियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। वहीं दून अस्पताल में आज कोरोना से मिलते-जुलते लक्षणों की शिकायत लेकर 67 मरीज पहुंचे। जिन्हें डॉक्टरों ने जरूरी परामर्श और दवा देकर घर पर आराम करने की सलाह दी।

– कोरोना वायरस के मामले में डीजीपी अनिल रतूड़ी के चेतावनी के बाद देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी और नैनीताल समेत पूरे प्रदेश में 188 लोग उपचार के लिए सामने आए हैं। डीजी अपराध अशोक कुमार ने बताया कि खुद को छिपाने के आरोप हरिद्वार और रुड़की में दो जमातियों के खिलाफ ह्त्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। ये दोनों अलवर जमात से लौटकर खुद को छिपाए थे।

– चंपावत जिला अस्पताल में दो वेंटिलेटर का शुभारंभ हो गया है। वेंटिलेटर सेवा शुरू होने से कोरोना के साथ चल रही लड़ाई में मदद मिलेगी। साथ ही अन्य मरीजों को भी राहत पहुंचेगी। ये दोनों वेंटिलेटर विधायक कैलाश गहतोड़ी ने विधायक निधि से खरीदवाएं हैं।
LIVE TV