
– गौरव मिश्रा
देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर के बीच महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना को लेके नयी गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। सोमवार को जारी की गई इस नई गाइडलाइन में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद लगाए गए प्रतिबन्ध में ढील दे दी गयी हैं। नई गाइडलाइंस की माने तो 50 फीसदी की क्षमता के साथ थिएटर खोले जा सकेंगे। सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस में खा गया है कि पर्यटन स्थल, नैशनल पार्क, बीचेस गार्डेन अभी खुले रहेंगे। इन पार्क और गार्डन्स के खुलने का समय स्थानीय प्रशासन ही तय करेगा।

इसके साथ ही अम्यूजमेंट पार्क, थीम पार्क वाटर पार्क, स्वीमिंग पुल, 50 फीसदी क्षमता से खुले रहेंगे। खुले स्थानों पर शादी के समारोह में ओपन जगह की 25 फीसदी क्षमता या अधिकतम 200 लोग शामिल हो सकेंगे। वहीं कल्चरल एक्टिविटी, भजन कार्यक्रम भी 50 फीसदी क्षमता के साथ किये जा सकेंगे। नई गाइडलाइन्स के अनुसार होटल, रेस्टोरेंट, थियेटर और ड्रामा थियेटर 50 फीसदी क्षमता के साथ ही खोले जा सकेंगे।
15 हजार नए मामले आये
सोमवार को कोरोना वायरस के 15,140 नए मरीजों की संख्या दर्ज की गयी हैं। जो पहले एक दिन की रिपोर्ट के मुकाबले 7304 कम हैं। जहाँ 39 और लोगों की मौत भी हो गई है। भारत में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान अभी जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी किये गए आँकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों मरीजों की संख्या 4,13,02,440 हो गई है।