मोदी के ‘घर’ में मनाया गया गांधी की हत्या का जश्न, वीडियो वायरल

नई दिल्ली। देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय (बीएचयू) में एक नाटक के वजह से विवाद शुरू हो गया है। दरअसल, बीएचयू का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे पर आधारित एक नाटक में गोडसे की जमकर तारीफ की गई है। यह नाटक पिछले हफ्ते कल्चरल फेस्ट में मंचन हुआ, जिसके विरोध में कुछ छात्रों ने शिकायत दर्ज की है।

बीएचयू

छात्रों ने अपनी शिकायत में कहा है कि देश के संवैधानिक मूल्यों को चोट पहुंचाने वाले कार्यक्रम की इजाजत किस तरह से दी जा सकती है? यह किसी बड़ी साजिश का संकेत लग रहा है। अदालत से मौत की सजा पा चुके आतंकी गोडसे को महिमामंडित करना देश की एकता और गरिमा को चोट पहुंचाने वाली बात है और यह किसी देशद्रोह से कम नहीं है। हम इसकी जांच की मांग करते हैं।

यह भी पढ़ें-ये आपके वो ‘मित्र’ हैं जो इन्वेस्टर्स समिट में खो गए हैं

यह प्ले बीएचयू फैकल्टी ऑफ आर्ट्स द्वारा हर साल मनाए जाने वाले संस्कृति 2018 के तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान हुआ। खबरों के मुताबिक, वायरल वीडियों में स्टेज पर मौजूद छात्र कलाकारों का उत्साह बढ़ाते नजर आ रहे हैं।

साथ ही छात्र लगातार तालियां बजा रहे हैं। आप डायलॉग को सुन सकते हैं जहां कहा जा रहा है “ मुझे गर्व था मैं हिंदू हूं। गांधी अहिंसा से हिंसा करने लगे, मुसलमानों का साथ दिया, नहीं देखा गया सोचा गांधी को जाना होगा”। दर्शक उस वक्त और भी शोर मचाने लगे जब कहा जाता है “मैंने गांधी को मारा”।

यह भी पढ़ें-VIDEO: ये क्या! गला काटने पर उतारू कलेक्टर पांडे जी

वहीं चीफ प्रॉक्टर रॉयना सिंह ने कहा कि हां हमें शिकायत मिली है। छात्र इस बात से बेहद गुस्से में थे कि नाटक में गोडसे को हीरो के तौर पर दिखाया गया। मैंने शिकायत पुलिस को भी भेज दी है। हम घटनाओं के तथ्यों की जांच करेंगे और साथ ही राष्ट्रदोह के आरोपों की जांच भी करेंगे।

LIVE TV