VIDEO: ये क्या! गला काटने पर उतारू कलेक्टर पांडे जी

लखनऊ: ‘जिले का राजा’ डीएम भी हिंसा पर उतारू हो सकता है। शायद ये बात सुनने में अटपटी लगे लेकिन यह धमकी खुद सहारनपुर के जिलाधिकारी ने दी है।

सहारनपुर के जिलाधिकारी

सहारनपुर के जिलाधिकारी ने एक पंचायत कार्यकारी अधिकारी को कथित तौर पर गला काटने की धमकी दे डाली। वीडियो में जिलाधिकारी और पंचायत अधिकारी की बातचीत को सुना जा सकता है। वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है।

कथित तौर पर पंचायत अधिकारी को जिलाधिकारी पीके पांडे ने धमकी देते हुए कहा, ‘हम गला काट देंगे तुम्हारा।’ दरअसल मामला काम में लापरवाही को लेकर था, जिससे जिलाधिकारी गुस्से में आए और उन्होंने गला काटने धमकी दे डाली।

वीडियो में जिलाधिकारी नगर पंचायत बेहट के कामों की समीक्षा कर रहे हैं। इसी दौरान फाइल को देखते हुए वे गुस्से में नगर पंचायत के कर्मी को कथित तौर पर गला काटने की धमकी देते हैं।

नगर पंचायत के दस्तावेजों का सत्यापन सही वक्त पर न होने के कारण डीएम नाराज थे। काम में कोताही बरतने से नाराज सहारनपुर के जिलाधिकारी ने पहले तो नगर पंचायत अधिकारी को धमकी, लेकिन वे यहीं नहीं रुके। इसके तुरंत बाद उन्होंने पंचायत अधिकारी से कहा, ‘जल्दी काम करो, नहीं तो गला काट दिया जाएगा।’

 

LIVE TV