ये आपके वो ‘मित्र’ हैं जो इन्वेस्टर्स समिट में खो गए हैं

लखनऊ: राजधानी में इनवेस्टर्स समिट चल रही है. इस समिट में देश भर से बड़े-बड़े कॉरपोरेट एग्जीक्यूटिव्स हिस्सा ले रहे हैं. समिट में यूपी के साथ ही केंद्र के बड़े-बड़े नेता भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. इन सब के बीच कुछ ऐसे लोग भी हैं जो पहचान में नहीं आ रहे हैं.

इनवेस्टर्स समिट

बात जितनी अटपटी है उतनी ही ख़ास भी. समिट की सुरक्षा में लगे यूपी पुलिस के जवान खाकी वर्दी में नहीं हैं. यूपी पुलिस के जवानों ने भी अपना रूप बदल लिया है. ये जवान पूरी तरह से कॉरपोरेट लुक में नजर आ रहे हैं. इससे अंदाजा लगता है कि ऑडिटोरियम की सुरक्षा काबिले तारीफ़ है.

इनवेस्टर्स समिट में बदला पुलिस का लुक

दरअसल, समिट में आए देश के कॉरपोरेट जगत के दिग्गजों में यूपी पुलिस की एक अच्छी छवि बने, इसके लिए सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों को नई वर्दी में रखा गया है. गोमती नगर के आईजीपी परिसर में तैनात पुलिस कर्मी पहचान में नहीं आ रहे. सफेद शर्ट, नीले ब्लेजर, भूरे ट्राउजर और मैचिंग टाई में ये पुलिस कर्मी बिल्कुल कॉरपोरेट एग्जीक्यूटिव की तरह लग रहे हैं.

यह भी पढ़ें : फ्लाइट में लगातार गैस छोड़ रहा था यात्री, बदबू ने करा दी इमरजेंसी लैंडिंग

बुधवार से शुरू हुआ यूपी इनवेस्टर्स समिट 2018 गुरुवार को खत्म हो रहा है. इसमें देश भर से कॉरपोरेट जगत के करीब 5,500 दिग्गजों के शामिल होने का अनुमान है.

समिट के दौरान पूरे लखनऊ शहर में जबर्दस्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसके लिए शहर में नौ एसपी, 35 अतिरिक्त एसपी, 80 डिप्टी एसपी, 55 इंस्पेक्टर, 625 कॉस्टेबल, 60 महिला सब इंस्पेक्टर, 80 हेड कांस्टेबल, 3200 कांस्टेबल, 300 महिला कांस्टेबल, 11 ट्रैफिक इंस्पेक्टर, 262 ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर, 104 ट्रैफिक हेड कांस्टेबल, 805 ट्रैफिक कांस्टेबल, पीएसी की 31 कंपनियां और सीआरपीएफ की 8 कपंनियों की तैनाती की गई है.

यह भी पढ़ें : आपके महकने से बढ़ता है वायु प्रदूषण, ये है बड़ी वजह

आयोजन स्थल तक पहुंचने वाले वीवीआइपी की सुरक्षा के लिए एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड और एनएसजी के कमांडो तैनात किए गए हैं.

LIVE TV